कुशीनगर पुलिस ने अपने तेज तर्रार एसपी सन्तोष मिश्रा के निर्देशन में नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते 10 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 लाख 62 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं।
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : कुशीनगर पुलिस ने अपने तेज तर्रार एसपी सन्तोष मिश्रा के निर्देशन में नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते 10 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 लाख 62 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस के हत्थे चढे इन अभियुक्तों के पास से पांच लाख बासठ हजार के नकली भारतीय नोट, नेपाली नोट, दस तमंचा, देशी बम, जिन्दा कारतूस, एटीएम कार्ड, लैपटॉप सहित लाखो रुपये असली नोट भी बरामद हुआ है।
जिले में अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद की पुलिस ने अपने तेज तर्रार व ईमानदार छवि के पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र के निर्देश पर जाली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के विरुद्ध कमरतोड़ कार्यवाही करने के अंतर्गत जाली नोटों के कारोबार का भण्डाफोड़ करते हुए 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए पुलिस कप्तान संतोष मिश्र ने बताया कि जिले की तमकुहीराज, तरयासुजान, सेवरही थाना व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह कालरा के नेतृत्व मे रविवार को सघन चेकिंग के दरम्यान जाली नोटों को भारतीय मुद्रा में मिलाकर सुचारु रुप से लेन-देन करने वाले व जाली नोटों की खरीद फरोख्त करने वाले और भारी मात्रा में देशी नाजायज असलहा, कारतूस व विस्फोटक रखने वाले 10 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 लाख 62 हजार के जाली नोट, जाली करेंसी से परिवर्तित किये गए एक लाख दस हजार रुपये नगद भारतीय करेंसी, तीन हजार रुपये नगद नेपाली करेंसी,10 अदद नाजायज तमंचे, 315 बोर के 30 अदद जिंदा कारतूस, 12 अदद कारतूस का खोखा, 4 अदद सुतली देशी बम, अपराध में प्रयुक्त 13 अदद मोबाईल फोन, 26 अदद फर्जी सिम, 10 अदद फर्जी आधार कार्ड, 10 अदद एटीएम कार्ड व 8 अदद लैपटाप व अपराध में प्रयुक्त 2 अदद लक्जरी चार पहिया वाहन (काले रंग की स्कार्पियों व एक अदद सफेद रंग विनस) बरामद किया गया। पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दबोचे गये अभियुक्तों के खिलाफ तमुकहीराज थाने पर मुकदमा अपराध संख्या धारा 179/62(2) बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट व 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है ।
अभियुक्तों द्वारा जाली नोट के कारोबार का तरीका
पुलिस अधीक्षक की मानें तो पुलिस के हत्थे चढे जाली नोटों का कारोबार करने वालो एक संगठित गिरोह जो काफी दिनों से अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जाली नोटों को भारतीय मुद्रा में मिलाकर बाजार में सभी असली नोटों के साथ जाली नोटों की खपत किया करते थे, एसपी ने बताया कि इन अभियुक्तों द्वारा विवादित जमीनों को असलहों व विस्फोटकों के बल पर आम लोगों को डरा धमकाकर विवादित जमीनो को औने-पौने दर पर खरीदकर उस पर कब्जा करते है। इसके बाद उस जमीन को ऊंचे दामों पर बेचकर अवैध धन अर्जीत करते हैं।
पुलिस के हत्थे चढने वाले अभियुक्त
जिले मे नकली नोटों का अवैध कारोबार करने वाले गैंग के पकडे गये दस अभियुक्तों में रफीक खान उर्फ बबलू खान पुत्र हनीफ निवासी तरया रोड थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, नौशाद खान पुत्र रियाजुल निवासी वार्ड नं0 4 गांधी नगर तमकुहीराज थाना तमुकहीराज जनपद कुशीनगर, रफी अंसारी पुत्र अब्दुल करीम निवासी ग्राम रकबा दुलमा पट्टी थाना सेवरही, औरंगजेब उर्फ लादेन पुत्र नूरमोहम्मद निवासी ग्राम झड़वा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, शेख जमालुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन सा० गांधीनगर थाना तमकुहीराज, नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्र सरफुद्दीन निवासी वार्ड न0 4 थाना तमकुहीराज, रेहान खान उर्फ सद्दाम पुत्र जामिल खान वार्ड नं0 4 गुदरी मुहल्ला थाना तमकुहीराज, हासिम खान पुत्र हसन अली निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना तमकुहीराज, सेराज हशमति पुत्र सदीक अंसारी साकिन ग्राम झड़वा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी निवासी वार्ड नं0-4 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर शामिल है। इनके खिलाफ पुलिस ने तमकुहीराज थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 297/2024 धारा 179/62(2) बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट व 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अपराध में प्रयुक्त 2 लक्जरी वाहन (काले रंग की स्कार्पियों, एक अदद सफेद रंग विनस), 5 लाख 62 हजार की जाली नोट, जाली करेंसी से परिवर्तित किये गए नगद एक लाख दस हजार रुपये भारतीय मुद्रा, तीन हजार रुपये नगद नेपाल राष्ट्र की 3 मुद्रा, 10 नाजायज तमंचे, 315 बोर का 30 जिंदा कारतूस, 12 फायरशुदा खोखा कारतूस, 4 अदद सुतली देशी बम, अपराध में प्रयुक्त 13 मोबाईल फोन, 26 फर्जी सिम, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, 8 लैपटाप बरामद किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल सदस्य
जाली नोटों का कारोबार करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अमित कुमार शर्मा मय टीम, प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजप्रकाश सिंह मय टीम, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पन्त थाना साइबर जनपद कुशीनगर मय टीम तथा थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय थाना सेवरही जनपद कुशीनगर मय टीम शामिल रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास पर एक नजर
अभियुक्त मो0 रफी अंसारी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास :
1- मु0अ0स0 362/2023 धारा 147/323/352/406/419/420/504/506 भादवि थाना सेवरही कुशीनगर
2- मु0अ0स0 267/2020 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना विशुनपुरा कुशीनगर
3- मु0अ0स0 51/2020 धारा 504 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना सेवरही कुशीनगर
4- मु0अ0स0 274/2023 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना सेवरही कुशीनगर
5- मु0अ0स0 296/2023 धारा 147/323/354/506 भादवि व 3(1) (W) (1), 3(1) द,ध एससी एसटी एक्ट थाना सेवरही कुशीनगर
6- मु0अ0स0 450/2021 धारा 406/323/504/506 भादवि थाना तरयासुजान कुशीनगर
7- मु0अ0स0 96/2020 धारा 323/504/506 भादवि व एससी एसटी एक्ट थाना सेवरही कुशीनगर
8- मु0अ0स0 256/2023 धारा 147/323/504/506/308/354 भादवि व 3(1) द, एससी एसटी एक्ट थाना तमकुहीराज कुशीनगर
9- मु0अ0स0 722/2014 धारा 323/504/506/452 भादवि थाना सेवरही कुशीनगर
10- मु0अ0स0 इस्तगासा 1754/2019 धारा 323/504/506/406 भादवि न्यायालय कसया सिविल कोर्ट
थाना सेवरही कुशीनगर
11- मु0अ0स0 —- धारा ¾ गुण्डा नि0 अधि0 थाना सेवरही कुशीनगर
अभियुक्त औरंगजेब उपरोक्त का आपराधिक इतिहास :
1- मु0अ0सं0 276/2024 376डी/328/506/406 भादवि तमकुहीराज कुशीनगर
2- मु0अ0सं0 256/2023 धारा 323/504/506 भादवि थाना तरयासुजान कुशीनगर
3- मु0अ0सं0 520/2021 धारा 376/406/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना तरयासुजान कुशीनगर
4- मु0अ0सं0 623/2017 धारा 504/506/120बी भादवि थाना तरयासुजान कुशीनगर
5- मु0अ0सं0 735/2015 धारा 147/148/323/427/452/504/506 भादवि थाना तरयासुजान कुशीनगर
6- मु0अ0सं0 1108/2015 धारा 147/148/323/427/452/504/506 भादवि थाना तरयासुजान कुशीनगर
7- मु0अ0सं0 225/2023 धारा 420/323/504/506 भादवि थाना सेवरही कुशीनगर
8- मु0अ0सं0 248/2024 धारा 504 भादवि थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
अभियुक्त परबेज इलाही उपरोक्त का आपराधिक इतिहास :
1- मु0अ0सं0 320/2014 धारा 419,420,467,468,406 भादवि थाना बेतिया जिला पश्चित चम्पारण बिहार
2- मु0अ0सं0 89/2008 धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
3- मु0अ0सं0 1432/2004 धारा 419,420,467,168,471 भादवि थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
4- मु0अ0सं0 520/2021 धारा 376,406,506 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
5- मु0अ0सं0 27/2021 धारा 323,504,506 भादवि थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
6- मु0अ0सं0 370/2023 धारा 323,354,376,452,506,504, भादवि थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
7- मु0अ0सं0 215/2024 धारा 323,406,420,504,506 भादवि थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
8- मु0अ0सं0 276/2024 धारा 376डी,328,406,506 भादवि थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
अभियुक्त नौशाद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास :
1- मु0अ0सं0 556/2017 धारा 295 भादवि थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
2- मु0अ0सं0 817/2017 धारा 504 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
3- मु0अ0सं0 265/2019 धारा 323,504,506,116,324,308 भादविथाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
4- मु0अ0सं0 362/2023 धारा 147,323,352,406,419,420,504,506भादवि थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
अभियुक्त शेख जमालुद्दीन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास :
1- मु0अ0सं0 2210/2000 धारा 323,452,506,504 भादवि थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
2- मु0अ0सं0 140/1994 धारा 354 भादवि थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
3- मु0अ0सं0 316/2023 धारा 147,148,149,323,504,506,308 भादवि व 7 सी0एल0एक्ट थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
4- मु0अ0सं0 362/2023 धारा 147,323,352,406,419,420,504,506 भादवि थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
अभियुक्त नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना उपरोक्त का आपराधिक इतिहास :
1- मु0अ0सं0 362/2023 धारा 147,323,352,406,419,420,504,506 भादवि थाना सेवरही जनपद कुशीनगर