द चेतक न्यूज
कानपुर : भारत की सनातन परंपरा में अपने पुरखों को स्मरण करने के लिए आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की भिन्न भिन्न तिथियों को तर्पण करने का विधान है, इसी के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रत्येक वर्ष पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन लगातार 35 वर्षों से संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार सहित अन्य क्रांतिवीरों का तर्पण करता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद कानपुर नगर द्वारा पितृ विसर्जनी अमावस्या को धर्म, संस्कृति एवं राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले संघ संस्थापक पूज्य डा. हेडगेवार समेत ज्ञात-अज्ञात असंख्य क्रान्तिवीर, स्वतंत्रता सेनानी, सैनिक, पुलिस कर्मियों एवं श्री राम जन्मभूमि मुक्ति अभियान के बलिदानियों तर्पण करने का कार्यक्रम 2 अक्टूबर को सरसैया घाट पर सुप्रसिद्ध कर्मकांडी गोपाल तिवारी जी के मार्गदर्शन में कराया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से प्रकाश शर्मा पूर्व राष्ट्रीय संयोजक बजरंगदल, दीपक शर्मा, आशीष गुप्ता, कालीचरण, तिलकराज, मोहित, किशन, राजेश, रवि पोरवाल, मुकेश, कृष्णमोहन, सचिन, नैमिष, प्रमोद, यश, वरुण तुलस्यान, ओमकार, अनूप, विवेक, आदित्य, मोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।