द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के पडरौना ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा चंदरपुर में पशुपालन विभाग द्वारा शुक्रवार को पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रहे भाजपा नेता व मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू ने कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर तथा मेले का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि रहे नीरज सिंह ने मेले के उद्घटान कार्यक्रम के दौरान गौ वंशों की पूजा भी की। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान सरकार द्वारा पशुओं व पशुपालकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, जिससे कि सभी पशुपालक योजनाओं का लाभ उठा सकें। मेले में उपस्थित उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु चिकित्सक तान्या सिंह द्वारा पशुओं को बरसात के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों और पशुपालन सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी, इस दौरान 570 पशु का निःशुल्क इलाज एवं कृमि नाशक औषधियो का वितरण हुआ। मेले में पशु चिकित्सक विवेक तिवारी द्वारा सरकार द्वारा पशुओं के लिए चलायी गयी निःशुल्क चिकित्सा सेवा, मोबाइल सचल पशु चिकित्सालय 1962 के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन वेटरनरी फार्मासिस्ट सदर पडरौना अशोक कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से विभागीय कर्मचारी आशीष सिंह, मुकेश कुमार, एस पी सिंह, सोनू अली, चंद्रिका यादव, अमित यादव, ग्राम प्रधान साबिर अली द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया गया।