द चेतक न्यूज
कुशीनगर : प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को माँ दुर्गा प्रतिमा पर हुए पथराव में घायल युवकों से मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा इस दौरान मौजूद प्रशासन को शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए।
बताते चलें कि बीते कुछ दिनों पूर्व जिले के छावनी पडरौना में कुछ अराजकतत्वों द्वारा माँ दुर्गा प्रतिमा पर पथराव कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था तथा इस दौरान प्रतिमा ले जा रहे कुछ युवक भी इस हमले में घायल हो गए थे। इस मामले में हिन्दू संगठनों तथा हिन्दू नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद हरकत में आयी कुशीनगर पुलिस ने महिलाओं और बच्चों सहित कुल 33 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन अभी भी मामले के मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री और कद्दावर हिन्दू नेता राजेश्वर सिंह ने रविंद्रनगर थानाक्षेत्र स्थित गांव गणेशीपट्टी के ग्रामीणों से मुलाकात कर पथराव में घायल हुए युवाओं का हालचाल जाना तथा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से वार्ता करके यह निर्देश दिया कि शीघ्र ही मुख्य आरोपियों और साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि दुर्गा प्रतिमा पर पथराव अत्यंत वीभत्स घटना है इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस घटना में शामिल हर व्यक्ति को सजा दिलवाने तक मैं चुप नहीं बैठने वाला हूँ।
इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से थानाध्यक्ष रविंद्र नगर विनय मिश्रा, भाजपा नेता मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू, धनंजय राव, अरुण राय, सनत पांडेय, विनोद सिंह, मनीष चौहान, रवि चौहान, राजेश्वर गुप्ता सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।