द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले में आएदिन कुछ विधर्मी सनातन धर्म के आराध्य देवी देवताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं लेकिन खुशी की बात यह है कि टिप्पणी करने के कुछ ही समय के अंदर कुशीनगर पुलिस उन विधर्मियों को अपने हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही में जुट जा रही है।
ताजा मामला जिले के पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र का है, जहां एक विधर्मी द्वारा प्रभु श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने पर हिन्दू जनमानस ने कोतवाली पडरौना में तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की।
विदित हो कि अभी कुछ दिनों पूर्व नवरात्रि के दौरान माँ दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले रामेश्वर कुशवाहा का मामला शांत नहीं हुआ था कि फिर जंगल नाहरछपरा निवासी ही भगवंत कुशवाहा द्वारा रामनिवास प्रजापति और अरुण राव दिवाकर द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर भगवान श्रीराम के प्रति किये गए अभद्र टिप्पणी सम्बन्धी पोस्ट को शेयर किया गया। आएदिन अपने आराध्य देवी देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणियों को देखकर हिन्दू जनमानस इस वक्त काफी रोष में है, इस पोस्ट को देखने के बाद नितेश कुशवाहा ने थाना कोतवाली पडरौना में एक तहरीर सौंपकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। युवाओं द्वारा कोतवाली में सौंपी गयी तहरीर में यह लिखा गया है कि आएदिन कुछ अराजकतत्वों द्वारा हमारे आराध्य देवी देवताओं के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं जिससे कि हमारी आस्था और धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, इससे हिन्दू जनमानस में काफी रोष व्याप्त है।
मिली जानकारी के मुताबिक तहरीर मिलने के तुरंत बाद हरकत में आयी पडरौना कोतवाली पुलिस ने नाहर छपरा निवासी भगवंत कुशवाहा को हिरासत में ले लिया और कानूनी कार्यवाही में जुट गयी। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री सुशील शर्मा, कमलेश तिवारी, राजन कुशवाहा, मुकेश रंजन मौर्य, गोविंद राणा, मधुकर निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।