बीते शुक्रवार को कुशीनगर के युवक की पुणे में उसके दोस्त ने खाना बनाने को लेकर हुए कहासुनी के बाद रॉड से पीटकर हत्या कर दी थी।
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : दीपावली के अगले दिन पुणे में एक युवक की उसके साथी ने ही पीट पीटकर हत्या कर दी, सीसीटीवी में रिकार्ड हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। मृतक युवक कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थानाक्षेत्र स्थित मठिया माफी का रहने वाला था, वह पुणे में रहकर अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए किसी फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था, युवक के हत्या की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसर गया तथा उसके घर पर मातम छा गया। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार को भाजपा नेता व मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया तथा साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी तमकुहीराज से फोन पर वार्ता कर पीड़ित परिवार को अहेतुक सरकारी सहायता दिलाने हेतु बात भी की।
मिली जानकारी के मुताबिक विशुनपुरा थानाक्षेत्र के मठिया माफी गांव के सरल प्रसाद का बड़ा बेटा दीपू दो माह पूर्व गांव के बगल के मुकेश के बुलाने पर पुणे कमाने गया था, वहां उसे वीकेवी ऑटोमोटिव कम्पनी में काम मिल गया और वह नौकरी करने लगा लेकिन बीते शुक्रवार की रात वहां एक ऐसी घटना घटी की कुशीनगर का मठिया माफी गांव मातम पसर गया। दीपू के साथी मुकेश ने दीपू की देर रात रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी, मुकेश ने दीपू पर 20 सेकेंड में 11 बार रॉड से वार किया था, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी, हत्या करने के बाद मुकेश भागने का प्रयास करने लगा लेकिन वहां मौजूद अन्य लड़कों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले के कर दिया। दीपू के साथ वहां मौजूद उसके एक अन्य साथी के मुताबिक दीपू और मुकेश में खाना बनाने को लेकर कहासुनी हुई थी, मुकेश आएदिन सबसे झगड़ा करता रहता था,शुक्रवार की रात में उसकी दीपू से खाना बनाने को लेकर बहस हुई लेकिन दीपू बाहर से खाकर आया था तो उसने खाना बनाने से मना कर दिया और सो गया, और मुकेश ने रॉड से उसके ऊपर लगातार वार करके उसकी हत्या कर दी। दीपू के हत्या की खबर गांव में आते ही पूरे गांव में मातम पसर गया, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार को भाजपा नेता नीरज सिंह बिट्टू पीड़ित परिवार से मिलने मठिया माफी पंहुचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी तथा थानाध्यक्ष से इस सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु बात की, थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में महाराष्ट्र में मुकदमा पंजीकृत हो गया है और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, चूंकि मामला दूसरे प्रदेश का है लेकिन हमसे जितनी मदद हो सकेगी मैं करने के लिए तैयार हूं। भाजपा नेता नीरज सिंह ने उपजिलाधिकारी तमकुहीराज से भी बात करके उनसे पीड़ित परिवार को सभी सरकारी सुविधा मुहैया कराने की बात कही। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य डॉ गणेश पांडेय, सुनील गोंड सहित अन्य लोग मौजूद रहे।