द चेतक न्यूज
कुशीनगर : दिल्ली विधानसभा व मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिलने और 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने की खुशी पर उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने छावनी में पटाखे फोड़ा और मिठाई बांटी। इस दौरान राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की मिली राष्ट्रवाद व विकास की जीत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे चलाये जा रहे विकास कार्यो की जीत है, केजरीवाल के कुशासन से जनता तंग आ गयी थी, जिसका जवाब जनता ने इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त देकर दे दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि दिल्ली में भाजपा के सुशासन की सरकार बनेगी, दिल्ली दुनिया में विकास की एक अलग पहचान बनेगी।
मिल्कीपुर उप चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर भाजपा नेता व मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज नेतृत्व में प्रदेश हो रहे विकास व अपराध मुक्त शासन की जीत है।
इस अवसर पर रितिक सिंह, सुमित चौबे, संध्या यादव, विपिन सिंह, निकिता शर्मा, रोशनी, ललिता, सोनू, उमेश गुप्ता, मारकंडेय खरवार आदि उपस्थित रहे।