द चेतक न्यूज
कुशीनगर : विगत 5 फरवरी 2024 से चारों धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर पैदल निकले 30 वर्षीय कार्तिक के पडरौना पँहुचने पर भाजपा नेता नीरज सिंह बिट्टू ने स्वागत किया व आगामी यात्राओं हेतु शुभकामना व्यक्त की। बताते चलें कि गाजियाबाद निवासी कार्तिक दुधेश्वर नाथ मंदिर से चारों धाम, 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर बीते 5 फरवरी 2024 को निकले थे, वह लगातार 416 दिन पैदल चलकर वृहस्पतिवार को पडरौना पँहुचे थे, इस दौरान रामकोला रोड से गुजरने पर भाजपा नेता व मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू ने उनको बुलाकर विश्राम कराया तथा उनको अंगवस्त्र एवं आर्थिक सहयोग देकर उनको अग्रिम तीर्थयात्रा हेतु शुभकामनाएं दी। जानकारी के मुताबिक कार्तिक तीन धाम और 11 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर चुके हैं और अब यहां से गोरखनाथ मंदिर एवं अयोध्या धाम तथा उसके बाद उत्तराखंड जाकर एक धाम और एक ज्योतिर्लिंग का दर्शन करेंगे। बातचीत के दौरान कार्तिक ने बताया कि वह हर रात्रि किसी मंदिर में ही रुकते हैं और मंदिर में ही बना हुआ भोजन ग्रहण करते हैं। इस दौरान भाजपा नेता नीरज सिंह बिट्टू ने कहा कि ऐसे सनातनियों का हर जगह सम्मान होना चाहिए, ऐसे ही योद्धाओं से धार्मिक आस्था बढ़ेगी और हिंदू धर्म मजबूत होगा। कार्तिक का स्वागत करने वालों में भाजपा नेता इंजीनियर निरंजन सिंह, सुशील श्रीवास्तव, विकास यादव, विपिन सिंह आदि मौजूद रहे।