अल्टीमेटम के 12 घण्टे के अंदर पुलिस ने मामले का किया खुलासा, 5 अभियुक्त गिरफ्तार
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के दुबौली हजारीपट्टी में दुर्गा मंदिर पर कुटी बनाकर रहने वाले पुजारी रामलखन दास उर्फ त्यागी जी महाराज को 29/30 मार्च की रात में कुछ अज्ञात लोग बुरी तरह मारपीट कर घायल करने के बाद मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर भाग गए थे। इस घटना की सूचना ग्राम प्रधान पंकज मल्ल ने थाने को दी, इस दौरान पुजारी पर हमले की सूचना पाकर हिन्दू नेता व मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू भी मौके पर पँहुचे थे और घटना की जानकारी हासिल की थी। सूचना पाकर थाने से पँहुची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद घायल पुजारी रामलखन दास जी को इलाज हेतु अस्पताल पँहुचवाया था तथा घटना के खुलासे में जुट गयी और इस मामले में पुलिस ने 30 मार्च को कुछ युवकों को उठाया भी था लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस उन युवकों को नाहक में फंसाकर अपनी पीठ थपथपाना चाहती है। घटना के खुलासे में हो रही देरी को देखते हुए हिन्दू नेता नीरज सिंह बिट्टू ने नेबुआ नौरंगिया थाने पर ही पंचायत लगाने की घोषणा कर दी, जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ नीरज सिंह बिट्टू थाने पर पंचायत लगाने जा रहे थे लेकिन नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने उन्हें मयफोर्स सुरजनगर चौराहे पर ही रोक लिया और घटना के खुलासे के लिए वक्त मांगते हुए अपने उच्चाधिकारियों से वार्ता करवाया। उच्चधिकारियों से वार्ता के क्रम में नीरज सिंह बिट्टू ने यह अल्टीमेटम दिया कि अगर 48 घण्टे के अंदर घटना का खुलासा नहीं होता है और आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो थाने पर महापंचायत लगाऊंगा। अल्टीमेटम मिलने के तुरंत बाद सक्रिय हुई नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए घटना कारित करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 29/30 मार्च की रात्रि थाना नेबुआ नौरंगिया पर पुजारी रामलखन दास पुत्र रामनरायन दास ग्राम दुबौली हजारी पट्टी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर के साथ मारपीट की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर पुजारी रामलखन दास को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, ईलाज के उपरान्त पुजारी रामदास वापस मंदिर चले गये थे। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए थाना नेबुआ नौरंगिया पर मु0अ0सं0 124/2025 धारा 115(2)/ 352/351(3)/324(4)/131 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया एवं घटना का शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चन्द भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। दिनांक 1 अप्रैल 2025 मंगलवार को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित 5 अभियुक्तों अभिमन्यु गुप्ता पुत्र जवाहिर गुप्ता साकिन तेजवलिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, अरविन्द सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह साकिन तेजवलिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, शेषनाथ चौहान पुत्र रामजतन चौहान साकिन तेजवलिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, भागीरथी भारती पुत्र महन्थी प्रसाद साकिन हजारी पट्टी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, ओमप्रकाश उर्फ धन्नू यादव पुत्र सन्तराज यादव साकिन हजारी पट्टी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग कुटी के पास में रोज जाकर बैठकर गांजा व शराब पीते थे, कुटी के पास बाहर एक हैण्ड पम्प है जहाँ पर पानी लेने के लिए जाते थे। हम लोग मीट मछली भी वहीं खाते थे व पानी लेने के लिए हैण्डपम्प पर जाते थे तो पुजारी जी डांट कर भगा देते थे । हम लोग दिनांक 29/30.03.2025 को रात्रि में भी कुटी पर आये थे व बैठकर गांजा पिये तथा हाथ मुंह धोये तो पुजारी जी डांट कर भगा दिये। इसी बात से नाराज होकर हम लोग योजना बनाकर दुबारा कुटी पर गये और पुजारी जी को जगा करके गाली गुप्ता देते हुए बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिये तथा कुटी में रखे समान को तोड़ फोड़ करके भाग गये।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया रामसहाय चौहान, उपनिरीक्षक संदीप कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल यशवंत यादव, कांस्टेबल सत्येन्द्र चौहान, कांस्टेबल राहुल सिंह यादव, कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव शामिल रहे।