हत्यारों ने उत्कर्ष का पैर काटने की कोशिश की, आंख फोड़ी, कान काटा, पुलिस के आने तक युवक का गला दबाकर बैठे रहे।
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के कुबेरस्थान थानाक्षेत्र का गांव सेमरा हरदो शुक्रवार की रात हुई एक युवक की नृशंस हत्या से दहल उठा, युवक की हत्या इतनी नृशंस तरीके से हुई थी कि जिसने भी सुना वो कांप उठा, हत्यारों ने युवक का कान काटकर, उसकी एक आंख फोड़ दी थी तथा उसका पैर भी काटने की कोशिश की थी। हत्या की सूचना के बाद गांव में कई थानों की फोर्स तैनात हो गयी, सुचना पाकर पँहुची कुबेरस्थान थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा हत्यारों की तलाश में जुट गयी, पुलिस ने तीन हत्यारों को हिरासत में भी ले लिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी। घटना की सूचना पाकर देर रात एसपी सन्तोष मिश्रा ने भी घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया और कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के सेमरा हरदो निवासी उत्कर्ष सिंह उर्फ पाल साहब सिंह ने गांव के ही यादव परिवार के पशुओं को अपने खेतों में छोड़े जाने पर एतराज जताया तो इससे खार खाये यादव के चार पुत्रों ने शुक्रवार को खेत मे ही उनके ऊपर ऊपर हमला कर दिया और बुरी तरह से पीटने लगे, उत्कर्ष जब अपनी जान बचाकर गांव में भागे तो हमलावरों ने गांव में दौड़ाकर उनको घेर लिया तथा लाठी डंडे और फरसे से हमला करते हुए उनकी एक आंख फोड़ दी तथा कान काट दिया, उसके बाद पैर भी काटने की भी कोशिश की, ग्रामीणों के अनुसार हत्यारे इतने बेखौफ थे कि पुलिस के आने तक युवक का गला दबाकर वहीं बैठे रहे, सूचना मिलने पर आयी पुलिस ने तीन हत्यारों को हिरासत में लिया और अचेत पड़े उत्कर्ष को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर ले आयी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांव में कई थानों की फोर्स तैनात हो गयी है, पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है, घटना की सूचना पाकर मौके से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष मिश्रा ने भी घटनास्थल का दौरा कर घटना की जानकारी ली और आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सेमरा हरदो निवासी इंद्रजीत सिंह आरएसएस के सह संघ चालक हैं, वह शुक्रवार को कसया गए हुए थे। उनके छोटे पुत्र उत्कर्ष सिंह जो कि अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री को किसी ने उनके खेत में पशुओं के चरने की सूचना दी, वह खेतों की तरफ गए और उन्होंने खेत के पास झोपड़ी डालकर रह रहे यादव परिवार से इसका एतराज जताया, जिसके बाद वहां मौजूद यादव के चार मनबढ़ पुत्रों ने उत्कर्ष को खेत मे ही घेर लिया और हमला कर दिया, अचानक हुए हमले से घबराकर उत्कर्ष गांव की तरफ भागे लेखों हमलावरों ने उन्हें गांव में भी दौड़ा लिया और गांव में घेरकर धारदार हथियार से उनकी नृशंस हत्या कर दी। ग्रामीणों के अनुसार हत्यारों पर इस कदर खून सवार था कि उनके पास कोई बचाव करने जाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा था, बीच गांव में घेरकर वह उत्कर्ष को मार रहे थे और जब तक पुलिस नहीं आ गयी तब तक हत्यारे उत्कर्ष का गला दबाकर वहीं बैठे रहे। पुलिस के आने के बाद जब तीन को हिरासत में लिया गया तब जाकर अचेत पड़े उत्कर्ष को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के सेमरा में सरेआम आरएसएस नेता के पुत्र की हत्या से हडकम्प मच गया, पूरे गांव में घटना को लेकर तनाव फैला हुआ है, जिसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर गांव में कई थानों की फोर्स भी तैनात की गयी है। घटना की सूचना पाकर देर रात एसपी सन्तोष मिश्रा ने भी घटनास्थल का दौरा किया और परिजनों से बात कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
उधर अपने पदाधिकारी के हत्या की सूचना पाकर अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह गहरवार भी गांव में पँहुच गए, उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे क्षत्रिय समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से मृतक के परिजनों को पचास लाख का मुआवजा व पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर मृतक के परिजनों को इंसाफ नहीं मिला तो क्षत्रिय समाज सड़क पर उतरने को बाध्य होगा।