द चेतक न्यूज
कुशीनगर : एक पत्रकार जीवन भर अपनी लेखनी के माध्यम से लोगों की समस्याओं को समाज के सामने लाने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करता रहता है, लेकिन जब वही पत्रकार किसी मुसीबत में होता है या उसके परिजनों पर कोई आफत आती है तो उनकी मदद के लिए कोई खड़ा नहीं होता, लेकिन जिले के एक युवा समाजसेवी नीरज सिंह बिट्टू ने एक स्व पत्रकार के परिजनों की मदद करके एक मिसाल कायम की है। जिले के एक पत्रकार के असामयिक निधन से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी। स्व गिरी की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनके परिवार की मदद के लिए तमाम समाजसेवी और पत्रकार आगे आये तथा सभी ने यथासम्भव मदद भी की। इसी के अंतर्गत स्व गिरी के परिजनों की हालत चलने के बाद भाजपा नेता व राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह के पुत्र नीरज सिंह बिट्टू ने भी स्व गिरी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना प्रदान करते हुए आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई। नीरज स्व गिरी के गांव कसया तहसील के जिगना पंहुचे और दिवंगत पत्रकार की पत्नी, बेटों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा पत्रकार स्व गिरी के ब्रह्मभोज के लिए चूड़ा, दही, चीनी, आलू, प्याज, पत्तल, गिलास और अन्य सामग्री की मदद की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकार स्व गिरी आजीवन अपनी लेखनी के माध्यम से समाज की सेवा करते रहे, उनका निधन समाज के लिए बड़ी क्षति है। आगे कहा कि पत्रकार अभावों में रहकर सरकार और जनता के बीच पुल का काम करता है, ऐसे में पत्रकार परिवार की मदद में समाज के वरिष्ठ लोगों को आगे आना चाहिए, यही मानवीय संवेदना है। इस दौरान ग्राम प्रधान ब्रह्मदेव सिंह, बलिराम यादव, सचिन सिंह, प्रेम शर्मा, दिलीप, सीपीएन सिंह, रामाशीष आदि उपस्थित रहे।