कुशीनगर पुलिस रसूखदारों पर नहीं करती है कार्यवाही, वर्तमान प्रमुख को न्याय के लिए जाना पड़ा कोर्ट
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : माननीय न्यायालय के आदेश के बाद थाना विशुनपुरा में दुदही की पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रहीं माला देवी के विरुद्ध फर्जी तरीके से अपना नाम कुटुंब रजिस्टर में दर्ज कराकर लाभ प्राप्त करने की साजिश तथा जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में वर्तमान प्रमुख रमावती देवी ने विशुनपुरा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी थी लेकिन थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक तहरीर देने के बावजूद कोई सुनवाई न होने पर रमावती देवी को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी और अब विशुनपुरा थाने में माला देवी पत्नी सुनील गोंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दुदही ब्लॉक प्रमुख रमावती देवी ने अपनी विपक्षी प्रत्याशी माला देवी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी थी कि माला देवी तथा उनके पति सुनील गोंड दुदही विकासखंड के ग्राम पृथ्वीपुर के निवासी नहीं है लेकिन फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर तथा कूटरचना करके कुटुंब रजिस्टर में फर्जी तरीके से अपना नाम चढ़वा लिये और यहां से बीडीसी चुनाव लड़ा और वह फर्जी तरीके से कूटरचना करके सरकारी कागजातों में हेरफेर करके राजनीतिक लाभ प्राप्त करना चाहते हैं अतः उनके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन थाने द्वारा उस तहरीर के आधार पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी, इसके बाद ब्लॉक प्रमुख रमावती देवी ने पुलिस अधीक्षक को भी तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की लेकिन वहां से भी इन्हें निराशा ही हाथ लगी। थक-हारकर ब्लॉक प्रमुख रमावती देवी ने दीवानी न्यायालय कसया की शरण ली और तब न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद रमावती देवी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए विशुनपुरा थाने को माला देवी पत्नी सुनील गोंड के विरुद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार करने तथा सरकारी अभिलेखों में हेरफेर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
सबसे बड़ी बात तो ये है कि रसूखदार लोगों पर कुशीनगर पुलिस कोई भी कार्यवाही करने से क्यों डरती है जब एक प्रमुख को न्याय के कोर्ट का शरण लेना पड़ रहा है तो आम आदमी को न्याय पाना कितना मुश्किल होगा ये तो अंदाजा इसे लगाया ही जा सकता है। आखिर रसूखदार लोगों के खिलाफ पुलिस मुक़दमा लिखना व गिरफ्तारी करना क्यों नहीं चाहती है। क्या इनके लिए संविधान में अलग कानून है ? इन तमाम सवालों के जबाब तो कुशीनगर पुलिस ही दे सकती है। अब देखना होगा कि इस गम्भीर मामले में भी गिरफ्तारी होती है कि नहीं ?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने विशुनपुरा थाने में माला देवी पत्नी सुनील गोंड के विरुद्ध भादस 1860 की धारा 419, 420, 467, 468 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है।