आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : वर्ल्ड यूथ सोशल आर्गेनाइजेशन (WYSO) द्वारा आजादी के 75वीं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बच्चो की तस्करी की दृष्टि से देश के 75 अतिसंवेदनशील जिलों में व उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान पर शामिल अपने कुशीनगर जनपद को बाल तस्करी मुक्त जनपद बनाने हेतु दिनांक 30 सिंतबर 2022 को कुशीनगर जनपद के पडरौना ब्लाक अंतर्गत भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज (BIC) में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन की किया गया था, जिसमें वर्कशाप के दूसरे और अंतिम दिन 1 अक्टूबर को कक्षा 11वीं के बच्चो को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, सोशल मीडिया एडिक्शन, गेमिंग डिसऑर्डर, पर्सनॉलिटी डिसऑर्डर सहित बाल-तस्करी, बाल मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल यौनशोषण आदि के प्रति जागरूक किया गया।
वर्कशाप के अंतिम दिन छात्रों को संस्था WYSO के अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव व उससे बचाव के प्रति जागरूकता पर चर्चा की तथा साथ ही सामाजिक चिंतक व काउंसलर एक्सपर्ट के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे शशांक द्विवेदी व नवीन मिश्रा द्वारा बच्चो से विस्तृत चर्चा भी की गई व उनके सवालों के जवाब दिए गए साथ ही बच्चों के साथ सभी प्रकार की समस्याओं पर खुलकर बात हुई व इसे रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाने का आव्हान किया गया
बताते चलें कि वर्ल्ड यूथ सोशल ऑर्गनाइजेशन के द्वारा एक संकल्प यात्रा के माध्यम से कुशीनगर जनपद को बच्चो की तस्करी, बाल श्रम, बालभिक्षावृत्ति, बाल यौनशोषण सहित बच्चो के सभी प्रकार के शोषण से मुक्ति हेतु 60 दिवसीय एक वृहद जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवेंदु भूषण कुशवाहा प्रधानाचार्य BIC पडरौना, शत्रुध्न जायसवाल , इब्राहिम अंसारी , शशिबाला शुक्ला, विशाल शुक्ला, इमरान अंसारी, अरुण कुशवाहा, मनी मिश्रा (सोशल मीडिया एक्सपर्ट), संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दीक्षित, विवेक पांडेय, प्रवीण ओझा, विकास, आदर्श दीक्षित, सुनील कुमार गोंड, अमन दीक्षित , मार्कण्डेय यादव , आयुष मणि त्रिपाठी
सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।