नगरपालिका पडरौना कार्यालय पर बुद्धवार को सभासदों ने जमकर बवाल काटा, बवाल करने का कारण था वार्डों में विकास कार्यों का न होना। सभासदों का आरोप था कि वार्डों में विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है जिसकी वजह से जनता में आक्रोश है और इस सम्बंध में ईओ कुछ नहीं बताते हैं, हँगामें और धरने की बात सुनकर कार्यालय पँहुचे ईओ पडरौना और नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभासदों को विकास कार्य शीघ्र ही शुरू होने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : नगरपालिका पडरौना कार्यालय पर बुद्धवार को सभासदों ने जमकर बवाल काटा, बवाल करने का कारण था वार्डों में विकास कार्यों का न होना। सभासदों का आरोप था कि वार्डों में विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है जिसकी वजह से जनता में आक्रोश है और इस सम्बंध में ईओ कुछ नहीं बताते हैं, हँगामें और धरने की बात सुनकर कार्यालय पँहुचे ईओ पडरौना और नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभासदों को विकास कार्य शीघ्र ही शुरू होने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
पडरौना नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य नहीं होने से जिम्मेदारो के प्रति सभासदों में नाराजगी है, जिसका नतीजा यह रहा कि विकास कार्य ठप होने से नाराज सभासदों ने बुद्धवार को नगरपालिका कार्यालय में धरना देकर ईओ के कक्ष के सामने जमकर हंगामा किया, सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के जिम्मेदार पुरी तरह से बेलगाम हो गये है, इस दौरान सभासदों ने जमकर नारेबाजी भी की। हंगामे की सूचना की जानकारी मिलने के करीब दो घंटे बाद पहुंचे ईओ और नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभासदों से वार्ता की और वार्डों में विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया, इसके बाद सभासदों का गुस्सा शान्त हुआ और धरना समाप्त हुआ।
बुद्धवार की सुबह सभासद प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमतुल्लाह, अरूण कुशवाहा, क्यामुदीन अंसारी, छोटेलाल, विश्वनाथ प्रताप सिंह, सौरभ कुमार आदि सभासद, वार्ड की समस्या व वार्ड में विकास कार्य ठप होने की शिकायत लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे तो ईओ नहीं मिले, नाराज सभासदों ने कई बार ईओ और चेयरमैन को फोन किया लेकिन किसी का फोन रिसीव नहीं हुआ, इसके बाद आक्रोशित सभासद नारेबाजी करते हुए ईओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान सभासदों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका शहर के अधिकांश वार्डों में अभी तक सड़क, नाली और पथप्रकाश व्यवस्था से लोग जूझ रहे हैंं। इसके अलावा भीषण गर्मी में पेयजल व्यवस्था लड़खड़ा गई है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, कई बार शिकायत के बाद भी मच्छर मारने वाली दवाओं का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोग परेशान हैं। मोहल्ले के सार्वजनिक स्थानों पर जलभराव के कारण जलजनित बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है। सभासदों द्वारा धरना पर बैठने की जानकारी के करीब दो घंटे बाद ईओ नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और सभासदों की मांग पर एक-एक बिंदुओं पर वार्ता कर नाराज सभासदों को शान्त कराया। इस दौरान ईओ ने कहा कि जिन वार्डों में टेंडर हो गया था, वह काम चुनाव के चलते प्रभावित था। जिन वार्डों में टेंडर नहीं हुआ है, वहां प्राथमिकता के आधार पर टेंडर कराकर निर्माण कार्य कराया जाएगा। ईओ द्वारा विकास कार्य शीघ्र ही शुरू कराने का आश्वासन देने के बाद सभासदों ने धरना समाप्त किया। इस दौरान सभासद संजय चौधरी, उत्तम चौहान, अमतुल्लाह, अरूण कुशवाहा, क्यामुदीन अंसारी, छोटेलाल, विश्वनाथ प्रताप सिंह, सौरभ कुमार, प्रतिनिधि श्याम साहा, अनिल जायसवाल, सोनू राज कुशवाहा आदि मौजूद रहे। ईओ संतराम सरोज ने इस सम्बन्ध में बताया कि सभासदों से वार्ता हुई है, वार्डों में विकास कार्य चल रहे हैं, बाकी काम को जल्द पूरा कराया जाएगा। कुछ मोहल्ले में विकास कार्यों के लिए टेंडर किया जाएगा, चुनाव के चलते विकास कार्य धीमी हुई थी।