आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : प्रदेश में कोरोना का कहर देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में 35 घण्टे का वीकेंड लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। इस लॉकडाउन में रविवार को पूरा दिन जिले में कर्फ्यू का जबरजस्त असर देखने को मिला। जिले में चारों तरफ दुकानें बंद थीं तथा सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा, सिर्फ जरूरी काम के लिए ही लोग बाहर निकले सड़कों पर सिर्फ एम्बुलेंस और पुलिस का सायरन ही सुनाई पड़ रहा था। रविवार को पर्चा दाखिला का दूसरा और अंतिम दिन होने के नाते ब्लॉक मुख्यालयों पर भीड़ देखने को मिली लेकिन उसको भी पुलिसकर्मियों ने बाद में हटा दिया और सिर्फ पँचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को ही ब्लॉक मुख्यालय पर रहने की अनुमति प्रदान की। रविवार को वीकेंड लॉक डाउन होने के चलते सड़कें सुनसान रहीं हालांकि जरूरी सामानों के लिए इक्का दुक्का लोग सड़कों पर दिखाई दिए लेकिन उन्होंने भी पूरी सावधानी बरती हुई थी। पडरौना नगर में सुभाष चौक से लेकर धर्मशाला रोड, तिलक चौक, बावली चौक, बेलवा चुंगी हर जगह सन्नाटा पसरा रहा।
लोगों द्वारा इस वीकेंड लॉकडाउन का समर्थन करने से इस बात का पता चल रहा है कि अब लोगों को भी यह बात समझ में आ गयी है कि जबतक लॉकडाउन का असर नहीं दिखेगा तबतक कोरोना अपना असर दिखाता रहेगा लेकिन जैसे ही लॉक डाउन या सोशल डिस्टेंसिंग का असर दिखने लगेगा कोरोना का असर धीरे धीरे समाप्त हो जाएगा तथा तब कोरोना वायरस को खत्म होने से कोई नहीं रोक सकता। हालांकि बाहर से आने जाने वाले लोगों को सवारी न मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा, इसकी वजह से यात्रियों को कई किलोमीटर दूरी तक कि यात्रा पैदल ही करनी पड़ी।