आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
अगरतला, त्रिपुरा : त्रिपुरा राज्य के अगरतला स्थित एक मैरिज हॉल में शादी समारोह को बीच में ही रूकवाने वाले डीएम पर शासन का चाबुक चला है। त्रिपुरा सरकार ने डीएम को निलंबित कर दिया है।
विदित हो कि बीते दिनों सोशल मीडिया और एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें त्रिपुरा पश्चिमी के डीएम शैलेश यादव द्वारा एक शादी समारोह को बीच में ही रूकवाकर वहां से सबको बाहर निकाला जा रहा था और इसी बीच वीडियो में डीएम शैलेश यादव द्वारा वहां मौजूद पण्डित जी को थप्पड़ मारते भी देखा जा सकता है। हालांकि जिनके घर शादी थी उन्होंने डीएम साहब को शादी की परमिशन भी दिखायी लेकिन डीएम साहब को कोरोना प्रोटोकॉल इतना पालन करवाने की इतनी जल्दी थी कि उन्होंने अपने ही सिग्नेचर वाली परमिशन को फाड़ दिया।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से वहां के कई नेताओं और भाजपा के विधायक ने दिवम शैलेष यादव को सस्पेंड करने की मांग की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा पश्चिमी के डीएम शैलेश यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शासन ने इसकी जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी जिसमें दो आईएएस अधिकारी भी शामिल थे। शासन द्वारा गठित कमेटी की जांच में डीएम शैलेश यादव की गलती सामने आयी और शासन ने उन्हें निलम्बित कर दिया।
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद डीएम शैलेश यादव ने अपनी करनी पर माफी मांग ली थी उन्होंने कहा था कि शादी समारोह में मेरी वजह से अगर किसी को तकलीफ पँहुची हो तो मैं माफी मांगता हूं।