आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितना भी जीरो टॉलरेंस का ढोल पीट ले लेकिन पुलिस विभाग से रिश्वत नाम की बीमारी कभी नहीं जा सकती है। जिले के हनुमानगंज थाने के दीवान का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में थाने के दीवान एक गरीब आदमी से गाड़ी छोड़ने के एवज में 3 हजार रुपये मांगते हुए देखे जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक महराजगंज जिले के विशोखोर निवासी संजय जो कि किसी कार्यवश पनियहवा आये हुए थे, लौटते समय हनुमानगंज थाने के दीवान ने गाड़ी के अधूरे कागजात का हवाला देते हुए उसे थाने में खड़ी करा लिया। अगले दिन थाने पर गाड़ी छुड़ाने गए संजय से थाने के दीवान राजेश यादव द्वारा छोड़ने के एवज में 3 हजार रुपयों की डिमांड की गयी लेकिन साहब को कहां पता था कि कोई तीसरी आंख उनके ऊपर नजर बनाए हुई है। रिश्वत मांगते समय किसी ने दीवान का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। संजय ने दीवान से अपनी गरीबी का हवाला दिया लेकिन दीवान राजेश यादव ने कहा कि बिना पैसे के गाड़ी नहीं छोडूंगा, अगर गाड़ी को सीज कर दिया तो फिर यहीं पड़े-पड़े तुम्हारी गाड़ी सड़ जाएगी और अदालत में जाओगे तो दस हजार लग जाएंगे, देखो कितने लोगों की गाड़ियां सड़ रही हैं। दीवान की बात सुनकर संजय ने उनसे गाड़ी छोड़ने की दरख्वास्त की लेकिन साहब बिना चढ़ावा लिए गाड़ी छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं थे तब संजय ने किसी तरह व्यवस्था करके दीवान साहब की मानमनौव्वल करके उनको दो हजार रुपये रुपये दिए तब जाकर दीवान राजेश यादव ने संजय की गाड़ी छोड़ी।
दीवान संजय यादव को ये नहीं पता था कि रिश्वत लेते हुए उनकी वीडियो शूट हो गयी है और वह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। इस सम्बन्ध में जब क्षेत्राधिकारी खड्डा से बात की गयी तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है, जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
अब देखना यह है कि जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल इस घूसखोर दीवान पर क्या कार्यवाही करते हैं।