आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : प्रदेश भर में कोविड केयर कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने के अंतर्गत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुद्धवार को कुशीनगर जिले में थे, उन्होंने जिला मुख्यालय रविंद्रनगर धुस स्थित इंट्रीग्रेटेड कोविड केयर कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के साथ ही पडरौना ब्लॉक के गांव सुखसवलिया का भी निरीक्षण किया।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कुशीनगर जिले में कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए आये हुए थे। सीएम योगी राजकीय हेलीकॉप्टर से दोपहर दो बजे के लगभग पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरे। बुद्धवार को रिमझिम बारिश के बीच मुख्यमंत्री योगी का जनपद कुशीनगर में आगमन हुआ, पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरे मुख्यमंत्री योगी का जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व वरिष्ठ उच्चाधिकारियों समेत कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद कुशीनगर, समस्त विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने वहां से सीधे विकास भवन स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कन्ट्रोल रूम पहुँचे वहाँ उन्होने आई0सी0सी0सी0 की गातिविधियों तथा कार्यक्रमों की जानकारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से लिया, पूछताछ के क्रम में उन्होने पूछा कि कमांड सेंटर में कितने टेलीफोन लाइन लगे हैं। उन्होंने एल-2 अस्पताल के बारे में भी जानकारी ली तथा सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे होने की भी पूछताछ की तथा उन्होने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गतिविधियों को ऑन स्क्रीन भी देखा।
निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि आई0सी0सी0सी0 कोविड के खिलाफ अभियान का बैकबोन है, उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में कोरोना की पहली लहर के दौरान ही इस प्रकार के केन्द्र की स्थापना कर दी गई थी, इस केन्द्र को उच्चाधिकारियों द्वारा संचालित किया जाता है। उन्होंने बताया कि यहाँ से अस्पताल, बेड, निगरानी समिति, होम आइसोलेशन, मेडिसीन किट, डॉक्टर से परामर्श सभी गतिविधियाँ नियंत्रित होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जनपद में प्रतिदिन कोविड से सम्बन्धित नियमित समीक्षा बैठक आयोजित की जाती है। ब्लैक फंगस के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके उपचार के लिए अलग वार्ड बनाया जा रहा है, पोस्ट कोविड वार्ड जहाँ ब्लैक फंगस की सम्भावना है वहाँ अलग से वार्ड बनाया जा रहा है। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेन्टर का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी फिर गांव के भ्रमण को निकले, पडरौना ब्लॉक के सुखसवलिया गांव में पँहुचकर वहां कोरोना पीड़ित के घर गए तथा कोरोना संक्रमित मरीज का हालचाल जाना तथा उससे स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद आशा कार्यकत्रियों तथा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों को कोरोना के अधिक से अधिक जांच करवाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खास ध्यान रखने का निर्देश दिया। सीएम ने महिला ग्राम प्रधान से बातचीत के क्रम में पूछा कि ग्राम में निगरानी समिति कार्य करती है, कितने लोग हैं तथा क्या कार्य करती है फिर उन्होने आशा से बात किया और पूछा कि वे क्या करती हैं, दवा भी देती है, किसको दवा देती हैं ? इस पर आशा ने बताया कि जिसको सर्दी बुखार होता है उसे दवा दी जाती है, मुख्यमंत्री ने पूछा कि चिन्हित लोगों की सूची किसे सौंपती है, जाँच की टीम आती है कि नही, अभी तक कितने लोगों को दवा दिया है, यहाँ कितने कोरोना पीड़ित हैं, उनका इलाज चल रहा है कि नही, डॉक्टर बराबर विजीट करते है कि नहीं। ग्राम प्रधान को निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि गाँव में सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई आपकी जिम्मेदारी है बरसात में दिमागी बुखार की समस्या आ सकती है, उसकी भी दवा हम भेज रहे है, जाँच करवाइयेगा, उन्होने कहा कि बहुत अच्छा काम कर रहे है आप लोग सरकार आप की मदद करेगी।
सीएम योगी सुखसवलिया से जैसे ही चलने को हुए एक छोटी बच्ची उनके पास आ गयी, उसके हाथ में फूल की एक माला तथा राधाकृष्ण की प्रतिमा थी, पास आने पर मुख्यमंत्री ने उससे उसका नाम पूछा, बातचीत में उसने कहा कि दादा ये गुलदस्ता और प्रतिमा आपके लिए है। मासूम के मुंह से अपने लिए दादा शब्द सुनकर सीएम योगी बहुत ही प्रफुल्लित हुए, उन्होंने बच्ची द्वारा लायी गयी प्रतिमा को स्वीकार कर उसे अपनी तरफ से पुनः उस बच्ची को दे दिया तथा उसे समझाया कि कोरोना महामारी में घर से बाहर नहीं निकलना है।
इसके बाद मुख्यमंत्री की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जहाँ उन्होने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा कोरोना बचाव हेतु उठाए जा रहे कदमों की विस्तृत प्रस्तुतिकरण पेश की गई, जिसके तहत उन्होने बिन्दुवार रिपोर्ट दी। जनपद में कोरोना का रिकवरी रेट 95.42 प्रतिशत तक पहुँच गया है, कुछ विकास खण्ड कोरोना से ज्यादा प्रभावित है जैसे- कुबेरस्थान, पडरौना, रामकोला, तमकुहीराज इत्यादि, जिलाधिकारी ने सैम्पल कलेक्शन का विवरण, ग्राम निगरानी समिति, मुहल्ला निगरानी समिति के कार्य, नियमित समीक्षा बैठक, होम आइसोलेशन के मरीजों से फीडबैक, डॉक्टर के द्वारा सलाह, विभिन्न विभागों के समन्वय के द्वारा कार्य इत्यादि की जानकारी दी तथा इसके साथ- साथ एल-2 अस्पताल में बेड की स्थिति एवं आवश्यक उपकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रदान की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने जनपद के जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत की तथा इस सन्दर्भ में उनसे एक सी0एच0सी0/पी0एस0सी0 को गोद लेने की अपील की।
इस दौरान पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ सांसद विजय दुबे, कसया विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, हाटा विधायक पवन केडिया, खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ उच्चाधिकारी मौजूद रहे।