आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज न्यूज
पडरौना,कुशीनगर : वृहस्पतिवार को विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम की संयुक्त छापेमारी में नगर में चोरी से विद्युत का प्रयोग करता हुआ एक व्यक्ति पकड़ा गया, पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पडरौना विद्युत वितरण उपखंड के उपखण्ड अधिकारी राहुल द्विवेदी और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने शहर में चोरी से चलता हुआ एक वेल्डिंग कारखाना पकड़ा, पकड़े गए वेल्डिंग कारखाने के मालिक की पहचान नगर के रामधाम पोखरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र कल्लू के रूप में हुई।
इस सम्बन्ध में विद्युत वितरण उपखण्ड के जेई सर्वेश दुबे ने बताया कि रामधाम पोखरे के पास वेल्डिंग कारखाना के मालिक ओमप्रकाश पुत्र कल्लू को बिना कनेक्शन विद्युत का उपयोग करने के जुर्म में पकड़ा गया है, जिसमें बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए बगल में जा रही एलटी लाइन से कटिया लगाकर सीधे विद्युत चोरी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी की सूचना कुछ जागरूक विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर उपखंड अधिकारी राहुल द्विवेदी और विजिलेंस टीम ने छापा मारा तो ओम प्रकाश द्वारा कनेक्शन संबंधित कोई साक्ष्य नहीं दिखाया गया तथा न ही मौके पर कोई मीटर लगा पाया गया। इस दौरान मौके पर लोड की गणना की गई जो लगभग 9 किलो वाट निकला, बिना वैध कनेक्शन के 9 किलो वाट सीधी चोरी एक दंडनीय अपराध होने के कारण ओमप्रकाश पुत्र कल्लू के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक, थाना रामकोला में विद्युत चोरी अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस दौरान जांच टीम में अवर अभियंता देशदीपक, नित्यानंद, एसआई प्रहलाद यादव, मारकंडेय मिश्रा, ज्वाला प्रसाद, लाइनमैन राजन श्रीवास्तव, कमलेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।