
कुशीनगर : नौकरी संवाद कार्यक्रम के तहत आज कुशीनगर में यूथ कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय का आगमन हुआ नौकरी संवाद कार्यक्रम आज कुशीनगर के गौतम बुध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रखा गया था वहाँ छात्र एवं छात्राओं से संपर्क कर उन्होंने नौकरी पर संवाद स्थापित किया मौका पाकर छात्रों ने भी प्रदेश अध्यक्ष से विभिन्न प्रकार के सवाल किए जिनका प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पपाण्डेय ने जवाब दिया इसके साथ ही गौतम बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 800 से ज्यादा छात्रो ने बेरोजगारी फॉर्म भर कर कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे नौकरी संवाद अभियान को अपना समर्थन भी दिया इसके बाद कुशीनगर क्षेत्र के ग्रामसभा भईसहा में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर नौजवानों से संपर्क कर संवाद किया और उनका फॉर्म भर कर बेरोजगारी के मुद्दे पर उनका समर्थन भी लिया।
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन शुरू करेगा जस्टिस फॉर एवरी चाइल्ड’ अभियान
मीडिया से बात करते हुए कनिष्क पाण्डेय ने कहा उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 4 साल पूरे हो रहे हैं और सरकार ने नौकरी के नाम पर इस तरह का माहौल बनाया है कि प्रत्येक दिन पूरे उत्तर प्रदेश में हतोत्साहित होकर 3 युवा रोजगार के अभाव में आत्महत्या कर रहे हैं।
पूरे भारत में 1000 से ऊपर कारखाने बंद हो गए है जिसके कारण बड़े स्तर पर लोग बेरोजगार हुए है यही आज बेरोजगारी एक समस्या बनी हुई है इसीलिए पूरे उत्तर प्रदेश के नौजवानों को एकजुट होकर सरकार से यह मांग करनी चाहिए सरकार बेरोजगारी की समस्या पर ध्यान दें। बेरोजगारी के समर्थन में ग्राम सभा में 250 से अधिक बेरोजगार नौजवानों ने फॉर्म भरकर अपना समर्थन दिया कार्यक्रम में कुशीनगर के प्रभारी एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक मल्ल, प्रदेश महासचिव में कुशीनगर के प्रभारी अनिल दुबे, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जहिरूद्दीन, सेवादल के जिलाध्यक्ष अरुण चौबे, कांग्रेश पार्टी के जिला महासचिव अमित मिश्रा, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष खालिद खान, जिला महासचिव अब्दुल हमीद, जिला सचिव मुस्लिम अंसारी, साकिब अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, अजीत यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे इसके साथ ही यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जहिरूद्दीन ने 2500 फॉर्म भर कर प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा।