
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : वृहस्पतिवार को पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में कुशीनगर में मतदान हो रहा था। इस दौरान जगह जगह मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। जिले में एक मतदान केंद्र पर पर बड़ी गड़बड़ी सामने आयी, यहां क्षेत्र पंचायत के चार प्रत्याशी थे लेकिन एक प्रत्याशी का चुनाव निशान ही बैलेट पेपर से गायब था यानी बैलेट पेपर पर सिर्फ तीन चुनाव निशान थे।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कप्तानगंज विकासखण्ड अन्तर्गत देवकली चकिया निवासी सरिता देवी पत्नी अनिल प्रसाद क्षेत्र पंचायत पद पर चुनाव लड़ रही हैं और चुनाव आयोग ने उन्हें ईंट चुनाव चिन्ह प्रदान किया हुआ है। प्रत्याशी ने बाकायदा अपने पक्ष में प्रचार प्रसार भी किया लेकिन चुनाव के दिन उसके होश तब उड़ गए जब उसका चुनाव निशान ही बैलेट पेपर से गायब मिला। बैलेट पेपर में ईंट चुनाव चिन्ह की जगह आटा चक्की छपा हुआ था। यह देखकर प्रत्याशी के सकते में आ गया तथा वह अधिकारियों के पास इसको ठीक कराने के लिए दौड़ भाग करने लगा लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

इस सम्बन्ध में पूछने पर खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज ने उल्टा जवाब देते हुए कहा कि मेरे पास फुर्सत नहीं है मैं इस सम्बन्ध में कुछ नहीं जानता।
ऐसी ही कुछ गड़बड़ी की जानकारी कसया तहसील के चकदेइयाँ बूथ पर भी देखने को मिली यहां से भी क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चार उम्मीदवार थे लेकिन बैलेट पेपर पर सिर्फ तीन चुनाव निशान ही छपा मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकदेइयाँ से कुसुम, गीता, निरपति देवी और सुभावती क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार थे जिन्हें क्रमशः अनार, अलाव और आदमी, अंगुठी और आटा चक्की चुनाव चिन्ह मिला हुआ था लेकिन वृहस्पतिवार को चुनाव के दौरान बैलेट पेपर पर आटा चक्की चुनाव निशान गायब मिला।