आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : जिले में बिना मास्क के निकलना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया है, पुलिस ने उसका चालान काटकर 10 हजार रुपये वसूल लिए।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पडरौना नगर में एक व्यक्ति शुक्रवार को बिना मास्क के घूम रहा था, उसी समय पडरौना कोतवाल अनुज सिंह गश्त लर निकले हुए थे, उनको देखकर युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर उसका 10 हजार का चालान काट दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पडरौना कोतवाली अन्तर्गत मटिहनिया खुर्द निवासी दिनेश सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह की नगर के धर्मशाला रोड पर दुकान है, शुक्रवार को वह अपनी दुकान के बाहर बिना मास्क के घूम रहे थे कि तब तक अचानक गश्त पर निकले पडरौना कोतवाली प्रभारी अनुज सिंह की नजर उसके ऊपर पड़ गयी और उन्होंने मास्क नहीं पहने होने तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उसका 10 हजार का चालान काट दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति पूर्व में भी एक बार बिना मास्क के पकड़ा जा चुका है तब भी उसका 1000 का चालान हुआ था।