
मानव सेवा ही किसी चिकित्सक या चिकिस्तालय सबसे बड़ा धर्म होता है और इस सिद्धान्त का पालन करना किसी भी डाक्टर के जीवन का अंतिम उद्देश्य होता है।
इसी विचार को लेकर आगे बढ़े निर्मल हॉस्पिटल एंड चाइल्ड केयर का सफलतम एक वर्ष सम्पन्न हुआ । इस कोरोना काल में अनगिनत मरीजो को ठीक किया , बच्चे , बूढ़े , जवान हर उम्र के पीड़ितो को नवजीवन देने की एक ईमानदार कोसिस की गयी और भगवान की कृपा भी रही कोई निराश नही हुआ , कोई अनहोनी घटना नही घटी जितने मरीज आये ठीक होकर गए सबके होठो पर प्यारी मुस्कान दिखी, हमने एक निराश जीवन में खुशियां लाई है और एक हॉस्पिटल के लिए इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है।
निर्मल हॉस्पिटल की तरफ से एक वर्ष पूर्ण होंने पर किया गया धन्यवाद ज्ञापित
आज सफलता के एक वर्ष पूरे होने पर निर्मल हॉस्पिटल अपने उन तामाम सहयोगी , शुभचिंतक साथियों का धन्यवाद ज्ञापन देता है जिन्होंने हमारे ऊपर भरोसा किया और हम वादा भी करते है किसी को निराश नही होने देंगे।