
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : नगरपालिका परिषद पडरौना में रामकोला रोड पर महाराणा प्रताप चौक से नगर सीमा तक नवनिर्मित फोरलेन नेशनल हाईवे पर 15वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत हाईवे के दोनों तरफ और बीच के डिवाइडर पर 166 नए 9 मीटर ऊंचे डबल आर्म एलईडी हाईवे लाइट लगाए जाने का शिलान्यास और पूजन कार्यक्रम शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा किया गया।
बताते चलें कि इसके पूर्व जटहां रोड मोड़ से अम्बे चौक तक और छावनी स्थित गायत्री मंदिर से सुभाष चौक तक भी सड़क के दोनों तरफ सिंगल आर्म एलईडी हाईवे लाइट लगाए जाने का शिलान्यास किया गया है, जिसमें सारे लाइट पोल अब तक लगाए जा चुके हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि नगर के विस्तारित हो जाने के बाद ऐसे सभी जगहों को चिन्हित किया जा रहा है जहाँ रात्रि में प्रकाश सुविधा उपलब्ध नही है, ऐसे सभी स्थानों को जगमग पडरौना लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से नगरपालिका प्रकाशित करने का काम करेगी। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मौके पर उनके साथ भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश सहसंयोजक रामेश्वर, अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, सभासद विजय यादव, राजकुमार चौरसिया, सोनू यादव, रामाश्रय गौतम के अलावा राजन मिश्रा, आदित्य मिश्रा, जगन्नाथ मिश्र, शिव कुमार पांडेय, सुशील मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, धनंजय मिश्रा, शिबू मिश्रा, शिव जायसवाल, गुलाब शर्मा, पिंटू पासवान, रितेश जायसवाल, बंदेश पटेल, आलोक चौबे, मानस मिश्र, अमित तिवारी, आलोक विश्वकर्मा, नीरज मिश्र, विनय मद्धेशिया, धर्मेंद्र मद्धेशिया, सिद्धार्थ जायसवाल, नीलेश मिश्र, सोनू मिश्र, उज्ज्वल वर्मा, विजय कौशिक, पवन जायसवाल, श्याम साहा, आदर्श जायसवाल, दीपक जायसवाल, विशाल सिंह, आकाश वर्मा, गौतम गुप्ता सहित नगरपालिका के अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।