
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : नगर से सटे ग्राम अहिरौली दीक्षित में प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले ग्राम उत्थान समिति की बैठक इस रविवार को भी माँ काली के मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, बैठक में गाँव के युवा कैसे आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकें या खुद का व्यवसाय शुरू करके देश के विकास में अपनी हिस्सेदारी प्रस्तुत कर सकें, इस मुद्दे पर चर्चा की गयी।
बैठक की शुरुआत डॉक्टर किरण पांचाल की समाज से जुड़ी कविता (मैं रूठा, तुम भी रूठ गए तो मनाएगा कौन) से हुई..
इस बैठक में गांव के ही सुरेंद्र दीक्षित ने अपने संघर्ष भरे जीवन और उसके बाद की उपलब्धियों की जानकारी दी, बैठक को संबोधित करते हुए केदार शर्मा ने बताया कि लोगों को अपनी योग्यता के अनुसार बिना किसी झिझक के रोजगार या व्यवसाय की शुरुआत करनी चाहिए, व्यवसायी अंकित दीक्षित ने कहा कि कड़ी मेहनत और ईमानदारी ही सफलता प्राप्त करने का एकमात्र साधन है, व्यवसायी राजू गुप्ता ने कृषि व दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अनेकों छोटे – 2 रोजगार के अवसर के बारे में बताया तथा गुड़वत्ता और दृढ़ संकल्प पर जोर दिया, सुरक्षा अधिकारी और समाज सेवी संदीप मिश्र ने कहा कि हमारे आसपास रोजगार /व्यवसाय के बहुत से अवसर है जिन्हें हमें तलाशना होगा एक – दूसरे का सहयोग करना होगा, एक सोच एक अच्छे व्यवसाय को जन्म दे सकती है, ऑनलाइन क्रय – विक्रय/प्रचार आदि एक सोच की ही देन है हर व्यवसाय में नए – 2 प्रयोग करते रहना चाहिए.. साथ ही अच्छे रोजगार के लिए शिक्षा और उचित प्रशिक्षण पर ध्यान देना चाहिए
इस अवसर पर उमेश दीक्षित, परमेश्वर यादव, अधिवक्ता अशोक दीक्षित, ग्राम उत्थान समिति के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, नर्वदेशवर मिश्र, दिलीप शर्मा, मोहित गोंड, विद्यासागर दीक्षित, हरेंद्र यादव, गुड्डू , हिमांशु दीक्षित, मनीष, हृदयानंद चौहान, अनुज चौहान, रितेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।