
पत्रकार के राम की तरह स्वीकार्यता होनी चाहिए: रजनीकांत मणि त्रिपाठी
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की हो पहल: आदित्य शाही
आज की पत्रकारिता देश हित से भिन्न हो गयी है: बृज बिहारी त्रिपाठी
कसया, कुशीनगर : अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जनपद इकाई कुशीनगर के तत्वधान में बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के बुद्धा हाल में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर “वर्तमान में मीडिया की भूमिका समस्या व समाधान” विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता किसी विचारधारा से जुड़कर नहीं होना चाहिए, खबरों के चयन में अच्छे शब्दों का चयन करना चाहिए। पत्रकारिता द्वेष की भावना से न हो। पत्रकारों की समस्या तो किसी से छुपी हुई नहीं है, पत्रकार ही है जो दुनिया की समस्या उठा सकता है। पत्रकार को नारद की तरह चलायमान, अर्जुन की तरह ध्येय निष्ठ, राम की तरह स्वीकार्यता होनी चाहिए। पीत पत्रकारिता से बचना होगा क्योंकि नकारात्मक पत्रकारिता चुभने वाली होती है, जिससे व्यवहार व विचारधारा कभी कभी कठिनाई आती है। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खबरों पर सावधान रहें। खबरें निष्पक्ष लिखें और निर्णय जनता पर छोड़ दें, वही लिखें जो जनहित में हो। आप अपनी लेखनी के माध्यम से दुसरो को बचा सकते हैं तो क्या हम अपने को नहीं बचा पाएंगे, क्योकि पत्रकार सब जानता है। गोष्टी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदित्य कुमार शाही ने कहा कि पत्रकार सरकार व जनता के बीच सेतु का कार्य करता है। एबीपीएसएस पत्रकारों के हित मे सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है, इस कानून को लागू कराने की पहल होनी चाहिए। मण्डल कोऑर्डिनेटर गोरखपुर व बस्ती मण्डल बृज बिहारी त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार का स्वरूप यकीनन ही भारतीय पत्रकारिता के आरंभ की राष्ट्रवादी और देशहित की पत्रकारिता से भिन्न और निम्न हो गई है।
अध्यक्ष गोरखपुर मण्डल अजय कुमार मिश्रा ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर चर्चा की। समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल, विवेक कुमार वर्मा, गोबर्द्धन प्रसाद गोंड़ ने कहा कि एक कलमकार निहत्थे होकर दबे कुचलों की मदद करता है। पत्रकारों को सरकारी व सामाजिक सुरक्षा व सहयोग दिया जाय। संचालक आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि पत्रकारों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जायँ व जिले स्तर पर फोरम व प्रेस क्लब का निर्माण कराया जाना नितांत आवश्यक है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री मणि द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि सहित अतिथियो का माल्यार्पण मण्डल अध्यक्ष असफाक अंसारी, जिला महामंत्री विनोद तिवारी, मन्तोष जायसवाल, जिला सचिव ज्ञानचंद गोंड़, तहसील अध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, जिला संगठनमंत्री आशुतोष श्रीवास्तव, जिला सूचना मंत्री एहतेशाम मिंटू लारी आदि के द्वारा किया गया और अंगवस्त्र, लेखनी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने पत्रकार राजेन्द्र शर्मा, अजय कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, उपेन्द्र त्रिपाठी, विजय कुमार यादव, अब्दुल मजीद, मो असलम, पप्पू राजभर आदि को लेखनी देकर सम्मानित किया। स्वागत आभार कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार राव व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा ने किया। इस दौरान विरेश कुमार राय, जेपी सैनी, संजय सिंह, विश्वजीत नाथ, नसरुल्लाह अंसारी, सौरभ मणि त्रिपाठी, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, रवि कुमार सिंह, मोहन वर्मा, उमर फारूक, सिरजेश यादव, आर्यन शर्मा, नियाज कौसर, सद्दाम हुसैन, राजेन्द्र प्रसाद, पीएन सिंह, आमोद कुमार सिंह सहित पत्रकार व समाजसेवी मौजूद रहे।