
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के कसया थानाक्षेत्र के कसया कस्बे से अचानक 3 बच्चों के गायब होने की सूचना पर नगर में हड़कंप मच गया, मंगलवार की दोपहर अचानक अपने मोहल्ले से ही 3 नाबालिक बच्चे गायब हो गए, काफी खोजबीन के बाद भी बच्चों का पता चलने पर परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी लेकिन इसके बावजूद भी बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया तब जाकर मुकामी पुलिस ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी, 3 बच्चों के गायब होने की सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह और सीओ कसया ने पड़ताल शुरू की लेकिन देर रात तक बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर बच्चों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
मामले के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह ने बताया कि कस्बे से तीन बच्चों के गायब होने की सूचना मिली है, अभियोग पंजीकृत कर बच्चों की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। हालांकि खबर लिखे जाने तक अभी बच्चों का कहीं पता नहीं चल पाया था।

गायब हुए बच्चों की पहचान 11वर्षीय शिवेंद्र सिंह पुत्र संतोष सिंह, 12 वर्षीय दिव्यांश राज पुत्र महेश और 11 वर्षीय अभिषेक निषाद निवासी वार्ड नं 26, शहीद अमिय त्रिपाठी नगर के रूप में हुई है, बच्चों के गायब होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
