लोकसभा चुनाव बीतने के बाद अब परिणाम को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की सांसें अटकी हुई है, किसके सर पर सजेगा जीत का सेहरा तो किसे मिलेगी पराजय अब इसका फैसला 4 जून को होगा।
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : लोकसभा चुनाव का मतदान बीतने के बाद अब प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को परिणाम का इंतजार है, कौन होगा इस चुनावी रण का विजेता तो किसे हार का सामना करना पड़ेगा अब इसकी जानकारी 4 जून को होगी जब मतगणना का परिणाम सामने आएगा। चुनाव के बाद अब मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने जीत की हैट्रिक लगाएगी या कांग्रेस 2009 का इतिहास दोहराएगी अब ये तो 4 जून को साफ होगा।, मंगलवार को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतगणना कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है, मतगणना को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है।
कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए सुबह 8 बजे से पडरौना नगर मे स्थित उदित नारायण इण्टर कॉलेज व उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना शुरू होगी। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगायी गयी है लेकिन पोलिंग बूथ के हिसाब से राउंड की संख्या अलग-अलग हो सकती है। इस तरह सातों विधानसभा को मिलाकर कुल 98 टेबल पर मतगणना होगी, इसके लिए प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। रविवार को डीएम उमेश मिश्रा व एसपी धवल जायसवाल ने मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा वहां रखी गई सभी ईवीएम का भी जायजा लिया।
सीसीटीवी कैमरों के निगहबानी में होगा मतगणना
शनिवार को मतदान के बाद देर रात तक पडरौना के उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज और पीजी कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम जमा की गईं। इन्हें सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में रखा गया है, जो अब 4 जून मंगलवार को मतगणना के दिन खुलेंगी। काउंटिंग के दौरान प्रत्येक विधानसभा कक्ष में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गयी है, मतगणना स्थल के चारों कोनों में कैमरे लगाए गए हैं, प्रत्येक विधानसभा में पांच-पांच वीवीपेट मशीन से पर्ची मिलान किया जायेगा।
देवरिया के दो विधानसभा की गिनती भी होगी कुशीनगर में
कुशीनगर लोकसभा के विधानसभा पडरौना, खड्डा, रामकोला, हाटा और कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज तथा देवरिया लोकसभा क्षेत्र में आने वाले फाजिलनगर एवं तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र की मतगणना उदित नारायण डिग्री कॉलेज में होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गये है और हर टेबल पर चार-चार मतगणना कार्मिक तैनात किए गये। इनमें मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, मतगणना ऑब्जर्वर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल है। इस तरह मतगणना मे कुल 392 कार्मिक आन ड्यूटी है, जबकि इसके दस प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व में है जिनकी आवश्यकता पड़ने पर मतगणना में इनकी ड्यूटी लगाई जाएगी। कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए सात टेबल लगाए जाएंगे, जबकि फाजिलनगर व तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट गणना के लिए देवरिया भेज दिया गया है।