दबंग एसपी सन्तोष मिश्रा की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों के हौसले हुए पस्त
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के पडरौना कोतवाली पुलिस को वृहस्पतिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, तस्करी के लिए ले जायी जा रही 22 लाख की शराब बरामद करने के साथ ही कोतवाली पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग के गिरोह बिना नम्बर प्लेट के डम्फर वाहन से चोरी से छिपा कर 125 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 22 लाख रुपये थी तस्करी हेतु बिहार ले जा रहे थे, इसी दौरान मिली सूचना के आधार पर पडरौना कोतवाली पुलिस ने सुभाष चौक के पास से डम्फर में लदी शराब सहित दो तस्करों को धर दबोचा।
पुलिस कार्यालय से मिली प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पडरौना कोतवाली पुलिस ने वृहस्पतिवार को अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों के पर्दाफाश में एक बड़ी सफलता हासिल की। वृहस्पतिवार की सुबह में कोतवाली पुलिस को यह सूचना मिली की एक बिना नम्बर के डम्फर में बिहार में तस्करी हेतु बड़ी मात्रा में शराब की खेफ जा रही है, मुखबिर की सूचना के आधार पर पडरौना सुभाष चौक के पास होटल श्याम इन के पास एक बिना डम्फर खड़े देखकर उसकी तलाशी जब कोतवाली पुलिस ने ली तो डम्फर के ढाले में अंग्रेजी शराब जिसमें 71 पेटी ऑफिसर चॉइस, 46 पेटी 8 PM, 8 पेटी बैगपाइपर कुल 125 पेटी बरामद हुई तथा डम्फर से दो अन्तर्राज्यीय तस्कर भी पकड़े गए जिनकी पहचान पप्पू यादव पुत्र भिखारी यादव ग्राम बिशनपुरवा, थाना पिपरासी, जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार तथा बृजेश शर्मा पुत्र भग्गन शर्मा ग्राम बिशनपुरवा, थाना पिपरासी, जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर लिया।
इस सम्बन्ध में जिले के दबंग एसपी सन्तोष मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब बरामदगी व अंतर्राज्यीय शराब तस्करों की गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली पडरौना में मु0अ0सं0 555/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि यह शराब हम लोग CL-2 से डम्फर वाहन में लादकर मिट्टी में छिपाकर मुजफ्फरपुर बिहार की तरफ तस्करी हेतु ले जा रहे थे।
अवैध शराब तस्करी के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पड़रौना सुशील कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी, चौकी प्रभारी मिश्रौली उ0नि0 विवेक कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल अनिल यादव थाना कोतवाली पडरौना, कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल नरेन्द्र यादव, कांस्टेबल अंकुर सिंह, कांस्टेबल अमरजीत यादव, कांस्टेबल अभिजीत यादव शामिल रहे।