मनोनीत सभासद के घर अज्ञात लोगों ने किया हमला, एसपी को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के पडरौना नगरपालिका परिषद के मनोनीत सभासद नीरज सिंह ने अपने घर पर बीते वृहस्पतिवार की रात को कुछ लोगों द्वारा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह के पुत्र मनोनीत सभासद नीरज सिंह के घर बीते वृहस्पतिवार की रात में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। मनोनीत सभासद नीरज सिंह ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को सौंपे गए तहरीर में कहा है कि वह पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत पडरौना नगरपालिका के बालगंगाधर तिलक नगर के निवासी हैं। एसपी को सौंपे गए तहरीर में लिखा है कि बीते वृहस्पतिवार 8 अगस्त को मैं गोरखपुर किसी कार्यक्रम में गया था तथा मेरे पिता जी अपने विभागीय कार्यों से लखनऊ गए थे, घर पर सिर्फ माताजी और मेरी पत्नी अकेले थी। इसी बीच रात्रि लगभग 10:30 बजे के आसपास कुछ लोग अचानक से आकर मेरे घर की दूसरी मंजिल पर उनके कमरे का दरवाजा खटखटाने लगे, अचानक दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर घर वालों की नींद खुली, जब मेरी पत्नी ने दरवाजा खोलकर देखा तो कुछ लोग बाहर अंधेरे में खड़े थे। यह देखकर मेरी पत्नी ने भयवश कमरे का दरवाजा बंद कर लिया तथा तुरन्त मुझे फोन पर इसकी सूचना दी। इस घटना की जानकारी मिलने पर मैंने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद जब मौके पर कोतवाली पुलिस पँहुची तो इसके पहले घर में घुसने वाले अज्ञात लोग फरार हो गए थे। इस घटना के बाद मेरे पूरे घरवालों में भय का माहौल व्याप्त है, मुझे डर है कि मेरे तथा मेरे घरवालों के साथ कभी भी कोई घटना घट सकती है।
मनोनीत सभासद नीरज सिंह ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर सौंपकर मामले की जांच कराते हुए उक्त अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।