द चेतक न्यूज
महाराजगंज : जनपद में समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी सामाजिक संस्थान नव्या इंडिया फाउंडेशन द्वारा केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के साथ मिलकर जनपद के सभी 18 वनटांगिया ग्रामों में महिलाओ के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगातार काम किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर, कल्याणपुर, अचलगढ़टांगिया में स्वास्थ्य शिविर के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुषों के साथ युवतियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ प्रियंका साहनी और इब्राहिम अंसारी ने सभी का बीपी शुगर सहित विभिन्न जांच के तथा समस्याओं को अंकित किया तथा चिकित्सकों ने उचित परामर्श दिया, कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के योग प्रशिक्षक डॉक्टर छोटेलाल गुप्ता द्वारा उपस्थित जनमानस को योग से होने वाले लाभ और विभिन्न समस्याओं के समाधान में योग की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया, जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नव्या इंडिया फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर पिंकी, फील्ड वर्कर रंजीता शर्मा, रागिनी श्रीवास्तव, सुशीला कनोजिया और मनोरमा द्वारा महिलाओं और बच्चियों को मासिक धर्म प्रबंधन, रख रखाव, हाइजीन, सैनिटरी पैड के प्रयोग सहित विभिन्न समस्याओं के लक्षण के साथ-साथ महावारी के दौरान आने वाले समस्याओं से अवगत कराया गया । साथ ही उचित प्रबंधन और सही देखभाल से कैसे महिलाएं अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर सकती हैं इसके बारे में भी इस कार्यक्रम में चर्चा की गई। नव्या इंडिया फाउंडेशन जनपद के सभी वनटांगीया ग्राम सभाओं के लिए रोजगार, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयों पर लगातार काम कर रही है। इस कार्यक्रम में सिंधु, काजल, नेमा, अनीता, रीता, बासमती, बबीता, द्रौपदी, पुष्पा, सोनिया, किरण, अंजलि, अंकिता, फूलवती, आशा देवी, राधिका सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।