कुशीनगर जनपद में पोर्नोग्राफी का बड़ा मामला सामने आने से मचा हड़कम्प, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले में पोर्नोग्राफी का बड़ा मामला सामने आने के बाद पुरे जनपद में हड़कम्प मच गया है, इस मामले में पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपी पति पत्नी और अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पति को गिरफ्तार कर लिया है। एक युवक अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे विदेशी साइटों पर डालता था और इससे अबतक उन्होंने लाखों रुपये भी कमा लिए थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिधावत छावनी गांव के एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी तीन बच्चों की माँ को पोर्न स्टार बनाने का मामला सामने आया है, युवक अपनी पत्नी का दूसरे व्यक्तियों के साथ अश्लील वीडियो बनाता था और उसे विदेशी साइटों पर डालकर पैसे कमाता था। तीन बच्चों की मां का पोर्न वीडियो विदेशी वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, ग्रामीणों का आरोप है कि महिला और उसका पति पैसा कमाने के लिए पिछले पांच वर्षों से पोर्नोग्राफी के धंधे में लिप्त हैं और ऑनलाइन पोर्न साइट्स पर वीडियो अपलोड कर लाखों रुपये कमा रहे हैं।
यह मामला तब सामने आया जब एक ग्रामीण ने गूगल पर महिला का वीडियो ममता भाभी 76 (बदला नाम) नाम से सर्च कर महिला का पोर्न वीडियो देखा, इसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी। गाँववालों ने महिला के घृणित कुकर्मों का विरोध किया तो महिला के पति मुनीब ने मारपीट शुरू कर दिया, इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिसके बाद पीड़ितों ने रामकोला थाने में शिकायत दर्ज करायी।
मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध
इस मामले में पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध होने की चर्चा है, क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद रामकोला पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नही लिया तथा रामकोला थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने यह कहकर कि “वीडियो पति-पत्नी के हैं और वेबसाइट से उनका टाईअप है, इसलिए पुलिस इसमें कुछ नहीं कर सकती।” कहते हुए पल्ला झाड़ते हुए अपने दायित्वों का इतिश्री कर लिया।
गाँववालों का कहना है कि यह गंदा धंधा अगर जल्द बंद नहीं हुआ तो बच्चों और परिवारों के भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महिला के घर काफी संख्या में अजनबी लोगों का आना-जाना होता है, यह सिर्फ पति-पत्नी का काम नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह का हिस्सा है।
सूत्रों के अनुसार, महिला का पति मुनीब वर्ष 2020 से पूर्व विदेश में था, विदेश से आने के बाद मुनीब की गतिविधियाँ संदिग्ध हो गईं। कुछ साल पहले यह दंपत्ति दक्षिण भारत में भी रहता था, और अब इस धंधे को गोरखपुर में किराए का कमरा लेकर आगे बढ़ाने की तैयारी में था।
बताते चलें कि पोर्न वीडियो का निर्माण और प्रसारण आईटी एक्ट और भारतीय कानूनों के तहत अपराध है लेकिन इस मामले में पुलिस की लापरवाही से ग्रामीणों में नाराजगी है। गाँववालों ने प्रशासन से इस गिरोह पर सख्त कार्यवाही कर इस पूरे नेटवर्क की जाँच की माँग की है। मामला सार्वजनिक होने और मीडिया में आने के बाद रामकोला थाना में ग्रामीणों की तहरीर पर उक्त पति पत्नी सहित दो अन्य लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर महिला के पति मुनीब की गिरफ्तारी कर ली गयी।