द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले में बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी विषय की लिखित कॉपी के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के सोहसा मठिया में संचालित जनता इंटर कॉलेज का यह गम्भीर मामला बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा में फाजिलनगर के नकटहा मिश्र में रिजर्व में रखे गये पेपर से परीक्षा कराने का मामला अभी शान्त भी नही हुआ था कि जनपद के जनता इंटरमीडिएट कालेज सोहसा मठिया केन्द्र पर शुक्रवार को प्रथम पाली में संपन्न हुए अंग्रेजी विषय के परीक्षा के उत्तरपुस्तिका का बण्डल गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आ गया। जिले में इस बात की चर्चा सरेआम है कि अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज द्वारा रिजर्व पेपर लीक के मामले विद्यालय के खिलाफ विधिक व विभागीय कार्यवाही की गयी होती तो सोहसा मठिया में लापरवाही के कारण लिखित कॉपी का बण्डल गायब नही होता। शुक्रवार को अंग्रेजी विषय की लिखित कॉपी गायब होने के बाद रात्रि आठ बजे तक डीआईओएस कार्यालय पर हलचल देखी गयी और सूत्रों के अनुसार कार्यालय में इस बात को लेकर बवाल मचा रहा कि इस गम्भीर मामले में कौन मुकदमा दर्ज कराएगा। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिन बच्चों की कॉपियां गायब हुई हैं उनके भविष्य का क्या होगा ? उन छात्रों के भविष्य के प्रति कौन जिम्मेदार है ?
कहीं ऐसा तो नही कि रिजर्व पेपर से परीक्षा कराने के मामले को अफवाह का रूप देने के बाद विभाग के शहंशाह इस मामले को भी अफवाह का रुप देने की योजना बना रहे हैं।
सोचने वाली बात यह है कि शुक्रवार की सुबह में प्रथम पाली की परीक्षा की कॉपी का बण्डल गायब होने के बाद अब तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है तो आखिर इस मामले में विभाग कौन सी खिचड़ी पका रहा है। इस संबध में जब संकलन केन्द्राध्यक्ष उमेश उपाध्याय से जब बात की गयी तो उन्होने कहा कि वह डीआईओएस के पास हैं बाद में बात करते है और इसके बाद जब डीआईओएस के सरकारी मोबाइल पर संपर्क किया गया तो लगातार चार बार पूरी घंटी बजती रही लेकिन डीआईओएस ने फोन रिसीव नही किया।
डीआईओएस के फोन न रिसीव करने और केंद्राध्यक्ष द्वारा सवाल का उचित जवाब न देने के बाद अब यह साफ होता दिख रहा है कि मामला सच है और विभाग इस मामले को दबाने के लिए किसी कहानी की रचना में जुटा हुआ है।