मानवता के रक्षक पार्ट-8
हम अपनी खास सीरीज मानवता के रक्षक में उन लोगों की कहानी दिखा रहे हैं जो कि इस भयंकर महामारी में अपनी परवाह न करते हुए दूसरों की मदद करने में लगे हुए हैं।
हमारी खास सीरीज मानवता के रक्षक में आज हम बात करेंगे कुशीनगर की सामाजिक संस्था ड्रीम टीम के बारे में ड्रीम टीम विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहा है
ड्रीम टीम के सदस्य ऋत्विज पाण्डेय ने बताया कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव ज्यादा था सोशल मीडिया पर लोग मदद की गुहार लगा रहे थे दूसरी तरफ आ रही मौत के आंकड़ो से हम चिंतित थे लोगो के ऐसी स्थिति में हमने ड्रीम टीम के सभी साथियों ने लोगो की मदद करने की यौजना बनाई
सुरु में हमने जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री वितरण करने का प्लान बनाया हर रोज हम ऐसे लोगो को चिन्हित कर उन्हें मदद करते थे
हम खाने का पैकेट भी देते थे सबसे खास बात यह है हम सब लोग मिलकर खाना बनाते थे
हमने कभी घर पर खाना नही बनाया था लेकिन लोगो के दर्द व परेशानियों ने सब कुछ बहुत जल्दी सीखा दिया हमने लगभग 500 से ज्यादा लोगो में खाने का पैकेट वितरण किया था। हम ग्रामीण छेत्रो में लोगो को मास्क व सेनेटाइजर देकर लोगो को जागरूक करते थे
देखिये भारत के पास संसाधनों की कमी नही थी कोरोना की पहली लहर जब 2020 में आई तो कई महीनों तक सरकार ने लाकडाउन लगाकर संसाधनों की कमी को पूरा किया था जिससे नुकसान कम हुआ था लेकिन हमने जीवनरक्षक दवाओं से लेकर अन्य आवश्यक वस्तुओं को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट करना जारी रखा हम यह भूल गए कि दूसरी लहर आने पर हमारे पास पर्याप्त संसाधनों की जरूरत पड़ेगी बस यही सरकार ने चूक कर दी।
अब भी समय है स्वास्थ्य सुविधाओं को जितना बेहतर हो सके करना होगा नही तो एक बड़ी संख्या में लोगो को हम बचा नही पाएंगे।
मैं एक 12वी का छात्र हु एक विद्यार्थी के रूप में इतना असहाय कभी नही पाया ड्रीम टीम के सभी सदस्य 11वी और 12 वी के छात्र है। मुझे पता है जितना हमलोग कर रहे है पर्याप्त नही है लेकिन तमासा देखने से अच्छा है कुछ सार्थक पहल किया जाए
कुशीनगर के बहुत सारे सामाजिक संगठन इस महामारी में अपना योगदान दे रहे है इनसभी के कार्यो को सोशल मीडिया पर देखकर हमको भी बहुत प्रेरणा मिलती है।
मैं सभी विद्यार्थियों से निवेदन करूंगा आपलोग जितना मदद कर सकते है करिए अपने आस-पास देखिये अगर आप सोशल मीडिया पर है इस माध्यम से जैसे भी हो मदद करिए लोगो को जागरूक करिए बस तमासा मत देखिये केवल शिकायत करने में ही समय बर्बाद न करिए कुछ सार्थक पहल भी करिए।
ड्रीम टीम में सक्रिय रूप से सेंट जोसेफ्स इंटरमीडिएट कालेज फाजिलनगर के 12 वी के छात्र ऋत्विज पांडेय, अभिजीत, यासिर, राज, आदित्य और 10 वी आकाश ने सक्रिय रूप से हमेसा मदद को आगे रहे, कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह सामाजिक संगठनों के लोगो व उनके परिजनों को भी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनशन करवाना चाहिए।
द चेतक न्यूज ड्रीम टीम के सदस्यों के जज्बे को सलाम करता है।
अगर आपके आसपास भी कोई संस्था या कोई व्यक्ति इस प्रकार की समाजसेवा कर रहा हूं तो इसकी जानकारी हमें हमारे नम्बर 8931878951 तथा 9451200450 पर व्हाट्सअप करें, हम उनकी कहानी अपनी खास सीरीज मानवता के रक्षक में दिखाएंगे।