द चेतक न्यूज
गोरखपुर : पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और समाजसेवी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर जनसमस्या को भेजकर मुख्यमंत्री से कोरोना की तीसरी लहर के पहले कुछ स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की मांग की है।
अर्थी बाबा ने मुख्यमंत्री को भेजी गयी जनसमस्या में लिखा है कि देवरिया जनपद के बरहज़ क्षेत्र में ऑक्सीजन व स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में कोरोना की दूसरी लहर से हज़ारों लोगों की मौत हो गयी, अतः
कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान देते हुए पहले ही तत्काल बरहज , भलुअनी तथा पैना स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लान्ट लगवाया जाए। उन्होंने आगे लिखा है कि अन्य जनपद में वहाँ स्थानीय विधायक सांसदों ने अपने निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगवाए है लेकिन बरहज़ क्षेत्र के प्रतिनिधि यहां की स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि वह स्वयं इसका संज्ञान लेते हुए बरहज़ के इन तीनों स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगवाएं क्योंकि इनमें से किसी भी अस्पताल पर ऑक्सीजन सिलेंडर तक नहीं है जिसकी वजह से यहां के मरीजों को ऑक्सीजन के लिए बड़ी समस्या से जूझना पड़ता है।
साथ ही अर्थी बाबा ने यह भी कहा है कि बरहज , पैना, भलुअनी स्वास्थ्य केंद्रों पर डिजिटल एक्स-रे मशीन तथा प्लास्टर की कोई सुविधा, अल्ट्रासाउंड जांच मशीन तथा इसीजी मशीन भी उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से यहां के गरीब मरीजोम को जिला अस्पताल या प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को भेजे गए स्वास्थ्य से जुड़ी जनसमस्या में राजन यादव ने कहा है कि ये सभी अस्पताल डॉक्टरों व स्टाफ नर्सों की कमी, बिजली की समस्या, शुद्ध पेयजल, आधुनिक शौचालय तथा एम्बुलेंस जैसी सुविधाओं की कमी से भी जूझ रहे हैं, तथा यहां साफ सफाई की भी कमी है।
इन सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भेजते हुए समाजसेवी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने कहा है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आने से पूर्व इन सभी समस्याओं का निदान नहीं कराया गया तो वह बरहज तहसील पर धरने लर बैठने के लिए बाध्य होंगे।