सरकार उठाए कड़े कदम-HC
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाबालिग बच्चियों के साथ बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि ऐसे जघन्य अपराध पर सख्ती से रोक लगाई जानी चाहिए. कोर्ट ने 13 साल की 5वीं कक्षा की छात्रा से दुराचार के आरोपी को जमानत पर रिहा करने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि ऐसे जघन्य कृत्यों के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाए गए तो न्याय तंत्र से लोगों का विश्वास उठ जाएगा. यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने जसमान सिंह उर्फ पप्पू यादव की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए दिया है.
कोर्ट ने कहा है कि याची ने जमानत अर्जी में तथ्य छिपाए. कहा गया कि कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, जबकि सत्र अदालत के आदेश में ही छह आपराधिक केसों का उल्लेख है. इसी तरह से कहा कि जमीन विवाद की वजह से फंसाया, किंतु कोई ब्योरा नहीं दिया गया. कोर्ट ने कहा कि छोटी बच्ची, जिसे सेक्स का मतलब नहीं मालूम, भारत में ऐसी बेटियों की पूजा होती है, उनके खिलाफ जघन्य दुराचार की घटनाएं बढ़ रही हैं. अधिकांश परिवार इज्जत बचाने के लिए चुप रह जाते हैं, रिपोर्ट नहीं लिखाते.
आरोपी याची के खिलाफ ललितपुर के जखौटा थाने में पीड़िता की चाची ने एफआईआर दर्ज कराई. परिवार खेत में था. बच्ची घर में अकेली थी. जब परिवार घर आया तो एक दीवार फांद कर भाग गया. 3 मौके पर पकड़ लिए गए. लड़की जब होश में आई तो उसने घटना का ब्योरा दिया. शाम की घटना की दूसरे दिन एफआईआर दर्ज कराई गई. मेडिकल जांच रिपोर्ट में दुराचार की पुष्टि हुई. पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान में भी आरोप दोहराये. याची 16 फरवरी 19 से जेल में बंद है.