द चेतक न्यूज
कुशीनगर : कसया थानाक्षेत्र के कुशीनगर तिराहे से गुजरने वाली हिरण्यवती नदी में शाम को छात्र ने छलांग लगा दी, छात्र द्वारा नदी में कूदने सम्बंधित कारणों के पता नहीं चल पाया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक पढ़ाई को लेकर परिजनों ने छात्र को डांटा था जिससे नाराज होकर छात्र ने नदी में छलांग लगा दी। उधर छात्र द्वारा नदी में कूदने की जानकारी होने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पँहुची कसया पुलिस गोताखोरों की मदद से छात्र की तलाश कराने में जुटी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक छात्र का कोई पता नहीं चल पाया था।
जानकारी के मुताबिक कसया थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव निवासी अनुराग चौधरी पुत्र रामबेलास कसया के एक विद्यालय में इंटर कॉलेज का छात्र था, उसने मंगलवार की शाम को अचानक किसी कारण से भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली से होकर गुजरने वाली हिरण्यवती नदी में छलांग लगा दिया। प्रत्यदर्शियों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर कुशीनगर तिराहे पर बने पुल पर छात्र अनुराग साइकिल लेकर पहुंचा था तथा उसने पहले अपनी साइकिल को पुल से नीचे फेंक दिया, दूर से लोग देखकर जब तक कुछ समझ पाते तब तक अनुराग में बैग समेत हिरण्यवती नदी में छलांग लगा दिया। छात्र को नदी में कूदता देख आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तथा मौके पर पंहुचकर छात्र को तलाश करने लगे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। सूचना पाकर मौके पर पँहुची कसया पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू की तो नदी पुल से कुछ दूरी पर उसका बैग मिल गया लेकिन साइकिल और अनुराग का कहीं पता नहीं चला। अनुराग के नदी में कूदने की सूचना मिली तो परिजन मौके पर पहुंचे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुराग को किसी बात को लेकर परिजनों ने डांटा था, रोज स्कूटी से आने वाला अनुराग आज साइकिल से स्कूल आया था और थोड़ी देर बाद परिजनों को उसके नदी में कूदने की सूचना मिली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कुशीनगर के पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
इस दौरान थानाध्यक्ष कसया डॉ अशुतोष तिवारी ने बताया कि एक छात्र के नदी में कूदने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहाँ गोताखोरों की मदद से खोजने पर उसका बैग मिला तो पता चला कि छात्र मुंडेरा गांव का रहने वाला अनुराग चौधरी पुत्र रामबेलास चौधरी है, अभी उसके नदी में कूदने की वजह और उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है, गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।