संदिग्ध परिस्थितियों में धान के खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के कुबेरस्थान थानाक्षेत्र में शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी, जो जहां था वहीं से घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा। धान के खेत में मिला युवक का शव अकड़ गया था उसके शरीर पर कई जगह चोट के भी निशान थे, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कहीं और करके शव को धान के खेत में फेंका गया है। सूचना पाकर मौके पर थाना कुबेरस्थान की पुलिस ने पँहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अपने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे सूचना प्राप्त हुई कि कुबेरस्थान के आगे सड़क पर ही स्थित परसौनी खुर्द गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में धान के खेत से एक युवक का शव मिला है, जिसको देखने के लिए मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई थी।
जानकारी के अनुसार कुबेरस्थान थानाक्षेत्र में स्थित परसौनी खुर्द में शनिवार की सुबह खेतों की तरफ गए लोगों ने खेत में एक शव देखकर शोर मचाया, धान के खेत में शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गयी, इस दौरान मृतक की पहचान मृतक व्यक्ति की पहचान परसौनी खुर्द निवासी भागवत मद्धेशिया के 40 वर्षीय पुत्र रामआशीष मद्धेशिया के रूप में हुई। शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि व्यक्ति की कहीं अन्य जगह पर हत्या करके यहां खेत में लाकर फेंक दिया गया था क्योंकि युवक के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान दिख रहे थे। खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर मयफोर्स पँहुचे थानाध्यक्ष कुबेरस्थान अजय मौर्या ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया। शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह तथा सीओ सदर भी पँहुच गए और मौके का निरीक्षण किया, इस दौरान फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही।
इस मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कुबेरस्थान ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, मौके पर पंहुचकर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है, शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।