द चेतक न्यूज
महाराजगंज : जनपद में राज्य सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर स्थापित केएमसी मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष प्रथम सत्र में डीन प्रोफेसर डॉ संकल्प द्विवेदी के अगुवाई में पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम अस्पताल के सभी कर्मचारियों के साथ हॉस्पिटल कैंपस में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ उसके बाद कॉलेज कैंपस में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ध्वजारोहण के दौरान डीन प्रोफेसर डॉ संकल्प द्विवेदी, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर भानुप्रिया सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने लोगों को आकर्षित और मंत्र मुग्ध किया, फार्मेसी कॉलेज के छात्र छात्रों और नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभा करते हुए अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम को प्रोफेसर डॉक्टर संकल्प द्विवेदी, डॉ नीरज बेदी, डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ भानुप्रिया ने संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुयें प्रोफेसर डॉक्टर संकल्प द्विवेदी ने कहा कि यह हमारा प्रथम वर्ष है आज से आने वाले समय में 26 जनवरी से 7 दिनों तक विविध कार्यक्रमों के माध्यम से सभी संस्थान के छात्र अपने सांस्कृतिक और शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे, जिससे कि शैक्षणिक विकास के साथ-साथ सामाजिक और आध्यात्मिक विकास भी संभव हो सकेगा। किसी के लिए राष्ट्रीय पर्व से अधिक उपयोगी और जरूरतमंद कोई पर्व नहीं होता, ऐसे में हमारा भी नैतिक दायित्व है कि मेडिकल के क्षेत्र में रहते हुए हम अपनी जिम्मेदारियां को देश हित में कैसे पूरा करेंगे इसका पूरा ख्याल रखें। कोरोना कल के दौरान हेल्थ प्रोफेशनल्स की आवश्यकताओं को पूरा देश देखा और यह महसूस किया की मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े हुए लोग हमारे लिए कितने उपयोगी हैं। हम इस नोबल प्रोफेशन में है तो हमें ख्याल रखना होगा कि आम जनमानस के सेवा के साथ-साथ देश सेवा के लिए हम कैसे काम आ सकते हैं। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के सभी प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, मुख्य वित्त अधिकारी जीतू मेघवाल, डॉ देव चंद्रा, डॉ धनंजय कुशवाहा, संतोष श्रीवास्तव आदि सहित सभी सपोर्ट स्टाफ एवं नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के शिक्षक एवं कर्मचारी और सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।