कुशीनगर : शनिवार 1 फरवरी 2025 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण नर वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है, बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सालाना 12 लाख रुपये तक आमदनी वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा, सैलरीड एंप्लॉयीज को 75000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा। वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट भी 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया है। सरकार ने 36 जीवन-रक्षक दवाओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी खत्म करने का ऐलान किया है। वित्तमंत्री ने कहा है कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा, वित्त मंत्री ने बजट में इंश्योरेंस सेक्टर के लिए FDI लिमिट को 74 पर्सेंट से 100 पर्सेंट करने की घोषणा की है।
बजट 2025-26 के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातों को हमसे CS इशरत सिद्दकी साझा कर रही हैं।
CS इशरत सिद्दकी ने बताया कि बजट 2025-26 आमजन को काफी राहत देने वाला है, इसकी प्रमुख विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं,
1) स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़कर 20 करोड़ किया जाएगा गारंटी फीस में भी कमी होगी
2) कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां ड्यूटी फ्री
3) मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं
4) 4 साल तक अपडेटेड इनकम टैक्स भर सकते हैं
5)किसानों के लिए किसान धन्य धन योजना का ऐलान
6) किसान क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई
7)महिला उद्यमी के लिए नई स्कीम एक्सपोर्ट एमएसएमई के लिए 20 करोड़ तक का लोन I एससी एसटी उद्यमी के लिए विशेष लोन योजना I पहली बार उद्यमी बनने पर 2 करोड़ का टर्म लोन I
8) दाल मछली उत्पादन बढ़ाने पर सरकार का जोर I
9) सीनियर सिटीजन की टीडीएस सीमा 50000 से बढ़कर एक लाख की गई I
10) बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने समेत अगली पीढ़ी के सुधारो को तेज करने का प्रस्ताव किया गया है I
उन्होंने बताया कि नई टैक्स व्यवस्था में मध्यम वर्ग के करों में काफी कमी आएगी, इससे उनके हाथ में अधिक पैसा बचेगा जिससे घरेलू उपभोग बचत और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।