कुशीनगर : श्री हनुमंत कृपा ग्रुप्स सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से कुशीनगर जनपद के पडरौना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौराखास में 11 दिवसीय श्री श्री 10008 श्री हनुमत महायज्ञ का आज शुभारंभ हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन कलश यात्रा निकाली गईं जो चौराखास शीशों बाबा के स्थान से होते हुए बांसगांव, हरका चौराहा, मोतीललहा,होते हुए धीरपट्टी काली माता के मंदिर पर आकर रुका यहां स्थित पोखरे से जल भरकर पुनः चौराखास स्थित शीशों बाबा के स्थान पर बने यज्ञशाला तक लाया गया
कलश यात्रा में हजारों की संख्या में कन्याओं ने कलस उठाया, आयोजनकर्ताओ द्वारा दिन में हवन पूजन व कथा के साथ ही रात में रामलीला का भी भव्य आयोजन किया जा रहा है, कलश यात्रा को श्री हनुमत कृपा ग्रुप्स सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व्यास दुबे व चौराखास के पूर्व ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान, वर्तमान ग्राम प्रधान व यज्ञ के आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रद्युमन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
इस दौरान सुरेंद्र मिश्रा,नीरज मिश्रा,विजय नाथ मिश्रा, संत शरण पांडेय,पंडित योगेश्वर उपाध्याय,आकर्ष मिश्रा, आकाश प्रजापति, मुसई चौहान, धीरपट्टी के ग्राम प्रधान शिव शंकर प्रजापति, कन्हैया जायसवाल, सुनील गौड़, मुखी प्रजापति,सुग्रीव प्रजापति,भीम प्रजापति,आदि उपस्थित रहे।