कुशीनगर जनपद में अवैध रूप से संचालित कोचिंग संस्थानों के खिलाफ UNPG के छात्र नेता रितेश दुबे ने मुहिम छेड़ दी है।जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए शिकायतिपत्र में रितेश दुबे ने बताया है कि जिले में बिना रजिस्ट्रेशन दर्जनो कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे है।अवैध रूप से कोचिंग संस्थान चलाना और उनमें सरकारी नौकरी कर रहे अध्यापकों का पढ़ाना शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रमुख मुद्दा रहा है। ऐसी कोचिंग संस्थाएं बिना किसी पंजीकरण के ही चलाई जाती हैं, जो उत्तर प्रदेश कोचिंग विनियम अध्यादेश, 2022 का उल्लंघन है।
जवाबदेही न होने के कारण इन कोचिंग संस्थाओं में न सिर्फ़ शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर अनिश्चितता रहती है, बल्कि सरकारी नौकरी कर रहे अध्यापकों द्वारा अधिक ध्यान कोचिंग संस्थाओं में देने की वजह से सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई-लिखाई बुरी तरह प्रभावित होती है। अपने पडरौना नगर में ऐसे दर्जनों संस्थान अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।
इस समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने और उचित कर्रवाई कराने के उद्देश्य से आज जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। हमारी मांग है कि ऐसे कोचिंग संस्थाओं को या तो बंद किया जाए अथवा उन्हें विनियमित किया जाए। शिक्षा और शिक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
शिकायतिपत्र के साथ बिना रजिस्ट्रेशन संचालित कुछ कोचिंग संस्थानों की लिस्ट भी दी गई है जिसमे जिले के प्रमुख कोचिंग संस्थान सामिल है. अब देखना यह होगा कि इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक क्या कार्यवाही करते है. इस दौरान विशाल शुक्ला, अतुल कुमार, अंकित, आकाश दीक्षित आदि छात्र मौजूद रहे।